Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़how stock market perform this week expert advices this

Stock Market: शेयर बाजार इस हफ्ते कैसा प्रदर्शन करेगा? एक्सपर्ट की ये है राय

  • Share Market News: इस हफ्ते कई कंपनियों के तिमाही नतीजों का ऐलान होगा। बाजार की दिशा तय होने में इन कंपनियों के तिमाही नतीजों का बहुत असर रहेगा।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, भाषाSun, 14 July 2024 05:21 PM
share Share

Stock Market: कंपनियों का तिमाही नतीजों का सत्र शुरू हो गया है। ऐसे में इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी कई बड़ी कंपनियों के नतीजों के अलावा वैश्विक रुख और विदेशी निवेशकों की गतिविधियों से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उन्होंने कहा कि जून के थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े सोमवार को आएंगे। इन आंकड़ों से भी बाजार की धारणा पर असर पड़ेगा। ‘मुहर्रम’ के अवसर पर बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेंगे।

क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट्स

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लि. के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा कि सप्ताह के दौरान एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, एशियन पेंट्स, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी।

उन्होंने कहा, ‘‘इस सप्ताह सभी की निगाह कंपनियों के पहले तिमाही के नतीजों पर रहेगी। सप्ताह के दौरान इन्फोसिस और रिलायंस सहित कई कंपनियां अपने नतीजे घोषित करेंगी। इसके अलावा बजट-पूर्व चर्चाओं से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है।’’

मीणा ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर चीन पर सभी का ध्यान रहेगा। चीन सप्ताह के दौरान अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक स्तर पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन के संबोधन, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़े और जापान के वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार को दिशा देंगे।’’

इस बीच, आईटी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 20.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,257 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के तिमाही नतीजों की घोषणा शुक्रवार को हुई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘सोमवार को बाजार भारत के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर प्रतिक्रिया देगा। इस सप्ताह जियो फाइनेंशियल सर्विसेज, एचडीएफसी लाइफ, एशियन पेंट्स, एलटीआईमाइंडट्री, इन्फोसिस, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, पेटीएम के तिमाही नतीजे आने हैं। साथ ही वैश्विक स्तर पर निवेशक चीन के जीडीपी आंकड़ों, अमेरिका के खुदरा बिक्री के आंकड़ों और यूरोपीय केंद्रीय बैंक (ईसीबी) के ब्याज दर पर निर्णय से दिशा लेंगे।’’

शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों समेत खाद्य पदार्थ महंगे होने से जून में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर चार महीने के उच्चस्तर 5.08 प्रतिशत पर पहुंच गई है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘चालू तिमाही नतीजों के सत्र की वजह से सप्ताह के दौरान शेयर विशिष्ट गतिविधियां देखने को मिलेंगी। तिमाही नतीजों के सत्र की अच्छी शुरुआत की वजह से आईटी शेयर आकर्षण का केंद्र रहेंगे।’’

नायर ने कहा कि इस सप्ताह चीन के जीडीपी, यूरो क्षेत्र के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़े, ईसीबी के नीतिगत निर्णय तथा अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख के संबोधन पर सभी की निगाह रहेगी। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 522.74 अंक या 0.65 प्रतिशत चढ़ गया। वहीं निफ्टी 178.3 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ में रहा।

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 622 अंक या 0.78 प्रतिशत उछलकर 80,519.34 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 996.17 अंक या 1.24 प्रतिशत के उछाल के साथ अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 80,893.51 अंक तक गया। उसी दिन निफ्टी 186.20 अंक या 0.77 प्रतिशत चढ़कर 24,502.15 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 276.25 अंक या 1.13 प्रतिशत के उछाल के साथ 24,592.20 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें