Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How repo rate cut affect your fixed deposit explainer

FD पर कैसे पड़ेगा रेपो रेट में कटौती का असर? इस बैंक ने दिया झटका

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती किया। सेंट्रल बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। जिसकी वजह से रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया है। 2020 के बाद पहली बार रेपो रेट में कटौती देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
FD पर कैसे पड़ेगा रेपो रेट में कटौती का असर? इस बैंक ने दिया झटका

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने हाल ही में बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती किया। सेंट्रल बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। जिसकी वजह से रेपो रेट 6.50 प्रतिशत से घटकर 6.25 प्रतिशत हो गया है। 2020 के बाद पहली बार रेपो रेट में कटौती देखने को मिली है। पिछले साल अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने भी ब्याज दरों को घटाया था। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि आने वाले समय में अन्य देशों के सेंट्रल बैंक भी ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं। आइए समझते हैं कि रेपो रेट में कटौती का असर आपके एफडी पर क्या पड़ेगा?

रेपो रेट का प्रभाव

एक तरफ जहां रेपो रेट कम होने से लोगों की ईएमआई घट जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ एफडी पर इसका बुरा असर पड़ेगा। बैंक रेपो रेट के कम होते ही एफडी पर मिलने वाले रिटर्न रेट को घटाना शुरू कर देते हैं। सरल शब्दों में कहा जाए तो रेपो रेट में कटौती के बाद एफडी पर रिटर्न कम मिलता है।

इस प्राइवेट बैंक ने एफडी दर में की कटौती

प्राइवेट सेक्टर के बैंक डीसीबी बैंक ने 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों को घटाया है। बैंक ने 65 बेसिस प्वाइंट्स तक यह कटौती की है। नई एफडी की दरें 14 फरवरी, 2025 से लागू हो जाएंगी।

प्राइवेट बैंक दे रहा है कितना ब्याज?

डीसीबी बैंक अब 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 3.75 प्रतिशत से 8.05 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है। बैंक यह ब्याज 7 दिन से 10 साल तक की एफडी पर दे रहा है। सबसे अधिक ब्याज डीसीबी बैंक 19 महीने से 20 महीने की एफडी पर दे रहा है। इस पीरियड के लिए निवेशकों को 8.05 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिकों को कितना ब्याज?

सीनियर सिटीजन को बैंक 4.25 प्रतिशत से 8.55 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को यह रिटर्न 3 करोड़ रुपये से कम की ही एफडी पर मिल रहा है। बैंक सबसे अधिक ब्याज 19 महीने से 20 महीने की एफडी पर दे रहा है। इस अवधि के लिए सीनियर सिटीजन को 8.55 प्रतिशत ब्याज एफडी पर मिलेगा।

बैंक ने कहां की है कटौती?

डीसीबी बैंक ने 26 महीने से अधिक लेकिन 37 महीने से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में कटौती की है। बैंक ने 55 बेसिस प्वाइंट इस पीरियड के लिए घटाया है। पहले इस समय सीमा पर 8.05 प्रतिशत ब्याज मिलता था। अब यह घटकर 7.50 प्रतिशत हो गया है। वहीं, 37 महीने से 38 महीने की एफडी पर मिलने वाले ब्याज को बैंक ने 8.05 प्रतिशत से घटाकर 7.85 प्रतिशत कर दिया है।

इसके अलावा डीसीबी बैंक ने 38 महीने से अधिक और 61 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दर को 8.05 प्रतिशत से घटाकर 7.40 प्रतिशत कर दिया है। सीनियर सिटीजन की बात करें तो 26 महीने से अधिक और 37 महीने से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज में 55 बेसिस प्वाइंट की कटौती की गई है। बैंक पहले 8.55 प्रतिशत ब्याज देता था। अब यह घटाकर 8 प्रतिशत हो गया है। वहीं, 37 महीने से 38 महीने की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 8.55 प्रतिशत की जगह 8.35 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। यहां बैंक ने 20 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।

डीसीबी बैंक ने 38 महीने से अधिक लेकिन 61 महीने से कम की एफडी पर मिलने वाले ब्याज को 8.55 प्रतिशत से घटाकर 7.90 प्रतिशत कर दिया है। यहां बैंक ने 65 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।

क्या होता है रेपो रेट?

रेपो रेट्स वो दरें होती हैं जिसपर बैंक को रिजर्व बैंक इंडिया की तरफ से पैसा मिलता है। रेपो रेट गिरने की वजह से बैंक लोन पर लगने वाले ब्याज को घटाते हैं। वहीं, एफडी पर रिटर्न कम मिलने लगता है।

क्या करें निवेशक?

अगर एफडी में आप भी निवेश करते हैं तो आपके लिए अभी मौका है। बड़े बैंकों ने ब्याज दरों को अभी घटाया नहीं है। ऐसे में अगर आप की कोई योजना है एफडी में निवेश करने की तो यह एक अच्छा अवसर हो सकता है। क्योंकि आने वाले समय में बैंक एफडी पर मिलने वाले ब्याज दरों में कटौती करना शुरू कर सकते हैं। डीसीबी बैंक ने ब्याज दरों में कटौती कर भी ली।

कहां करें एफडी में निवेश?

सबसे बेहतर है कि सभी बैंकों की दरों को आपस में तुलना करके देख लें। जहां बेस्ट रिटर्न मिलने और पीरियड भी कम रहे तो उसका चयन कर सकते हैं। आपके सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट बैंकों का भी विकल्प रहेगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें