Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़How much will you lose as interest if Sukanya Samriddhi investment is not made before 5 April detail here

सुकन्या स्कीम पर मिल रहा ब्याज का बड़ा फायदा, 5 अप्रैल तक निवेश का मौका

  • सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। सरकार ने अप्रैल से जून तिमाही के लिए ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है। बता दें कि सरकार हर तिमाही में इस योजना की ब्याज दर पर फैसला लेती है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 4 April 2024 05:05 PM
share Share
Follow Us on

Sukanya Samriddhi Yojana: अपनी बिटिया की सुरक्षित भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, इस योजना के तहत ज्यादा ब्याज के लिए शुक्रवार यानी 5 अप्रैल तक निवेश करना जरूरी है। 5 अप्रैल या इससे पहले अकाउंट में पैसे जमा होने पर खाताधारक को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निवेश से ज्यादा रिटर्न मिलेगा। सुकन्या योजना के नियमों के अनुसार इस तिथि से पहले किए गए निवेश से SSY खाताधारक को ज्यादा आय हो सकती है। इससे भविष्य में बालिकाओं के लिए अधिक बचत होगी।

कैसे होती है गणना

सुकन्या समृद्धि योजना के नियमों के अनुसार ब्याज की गणना हर महीने की 5 तारीख और महीने के अंत के बीच SSY खाते में सबसे कम शेष राशि के आधार पर की जाती है। इसीलिए चालू वित्त वर्ष के लिए एकमुश्त भुगतान करने वाले सुकन्या समृद्धि निवेशकों को ब्याज आय को अधिकतम करने के लिए इसे 5 अप्रैल से पहले करना होगा। अगर आप चूक जाते हैं तो वार्षिक जमा पर मासिक ब्याज का नुकसान होगा। अगर SSY अकाउंट में जमा की तारीख हर महीने 5 तारीख के बाद है तो ऐसी जमा राशि को उस महीने में ब्याज गणना के लिए नहीं माना जाता है।

उदाहरण से समझें

मान लीजिए कि एक SSY खाताधारक 20 अप्रैल को खाते में 1.5 लाख रुपये जमा करता है। मासिक ब्याज गणना के लिए 5 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच सबसे कम शेष राशि पर विचार किया जाएगा। चूंकि सबसे कम शेष राशि वह होगी जो 20 अप्रैल को जमा करने से पहले खाते में थी, उस शेष राशि का उपयोग ब्याज गणना के लिए किया जाएगा। 20 अप्रैल को की गई जमा राशि पर अप्रैल के लिए कोई ब्याज नहीं मिलेगा। दूसरी ओर मान लीजिए कि SSY खाते में जमा 5 अप्रैल को या उससे पहले किया गया है तो अप्रैल महीने का ब्याज मिलेगा।

कितनी है ब्याज दर

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। सरकार ने अप्रैल से जून तिमाही के लिए ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है। बता दें कि सरकार हर तिमाही में इस योजना की ब्याज दर पर फैसला लेती है। इस योजना के तहत एक पैरेंट अधिकतम 2 बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं। योजना के तहत 250 रुपये के मामूली निवेश से भी अकाउंट खोला जा सकता है। यह टैक्स बेनिफिट वाली योजना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें