Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hopes of reduction in petrol and diesel prices got a jolt crude oil is close to 75 Dollar

पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीदों को लगा झटका, कच्चा तेल 75 डॉलर के करीब

  • Petrol-Diesel Rate: अब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव रहने की वजह से पेट्रोल एवं डीजल की घरेलू कीमतों में लागत घटने के बावजूद कोई कटौती नहीं हो पा रही है।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमFri, 20 Sep 2024 12:06 AM
share Share
पर्सनल लोन

Petrol-Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की जगी उम्मीद पर पानी फिरता नजर आ रहा है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा पिछले सप्ताह 70 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गया, जो दिसंबर, 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर था और पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती की उम्मीद बढ़ गई थी। गुरुवार को ब्रेंट 74.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अब कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव रहने की वजह से पेट्रोल एवं डीजल की घरेलू कीमतों में लागत घटने के बावजूद कोई कटौती नहीं हो पा रही है।

पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के पहले भी कीमतों में कटौती के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। इससे जुड़ी संभावना के बारे में पूछे जाने पर इस अधिकारी ने कोई स्पष्ट जवाब देने में असमर्थता जताई।

पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम सामने न आने की शर्त पर कहा, वैश्विक बाजार में तनाव के चलते कच्चे तेल का उतार-चढ़ाव बने रहने तक इस बात की संभावना कम ही है कि सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियां अपनी लागत के अनुरूप कीमतों में संशोधन करें।

अप्रैल, 2022 से खुदरा कीमतें स्थिर

पेट्रोलियम कंपनियों ने अप्रैल, 2022 में खुदरा कीमतों को स्थिर कर दिया था। इस दौरान सिर्फ एक बार आम चुनाव, 2024 के पहले पेट्रोल और डीजल में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई थी। भारत अपनी पेट्रोलियम जरूरतों का 85 प्रतिशत आयात करता है। सार्वजनिक क्षेत्र की तीनों ईंधन खुदरा विक्रेता कंपनियां लंबे समय से पेट्रोल और डीजल पर अच्छा मुनाफा कमा रही हैं, लेकिन कीमतों में कटौती का फैसला करने से पहले वे कीमतों में सुधार की प्रवृत्ति सुनिश्चित करना चाहती हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने 2021 के बाद से ही लागत अनुरूप कीमत में संशोधन नहीं किया है।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.42 रुपये लीटर

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 82.42 रुपये लीटर मिल रहा है तो डीजल 78.01 रुपये में। वहीं, दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में 2.40 रुपये लीटर है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के मुताबिक लीबिया में पेट्रोल 2.64 और वेनेजुएला में 2.93 रुपये लीटर है। लाइव मिंट के मुताबिक भारत में सबसे महंगा पेट्रोल आदिलाबाद में 109.41 रुपये लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपये लीटर है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें