धाकड़ है ये डिफेंस कंपनी, आज फिर 2% की तेजी, एक्सपर्ट्स ने दी BUY रेटिंग
- Hindustan Aeronautics Ltd Share Price: मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों को BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 5100 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

Hindustan Aeronautics Ltd Share Price: चर्चित डिफेंस कंपनी हिंदु्स्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की उछाल शुक्रवार की सुबह देखने को मिली। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 4087.95 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 2.40 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद 4128 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेनशियल सर्विसेज (MOFSL) ने कवरेज स्टार्ट किया है। ब्रोकरेज हाउस ने बुधवार को क्लोजिंग की तुलना में 26 प्रतिशत से अधिक का टारगेट प्राइस सेट किया है।
मोतीलाल ओसवाल सर्विसेज से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों को BUY रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने 5100 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।
कंपनी के पास 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर
इस पीएसयू के पास मौजूदा समय में खूब ऑर्डर है। 31 मार्च 2025 तक के डाटा के अनुसार कंपनी के पास 1.3 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर है। साथ ही 6 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर पाइपलाइन में है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एक अग्रणी डिफेंस कंपनी है।
शेयर बाजार में कैसा प्रदर्शन?
बीते एक महीने के दौरान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस डिफेंस स्टॉक का भाव 15 प्रतिशत बढ़ा है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का 52 वीक हाई 5675 रुपये है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 3045.95 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है। बता दें, पिछले 5 साल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों का भाव 1400 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)