दिग्गज ऑटो कंपनी का नहीं आएगा IPO? वापस ले लिया आवेदन, ₹900 जुटाने की थी योजना
- Hero Motors IPO: हीरो मोटर्स कंपनी समूह की ऑटो पार्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटर्स लिमिटेड ने 900 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के लिए दाखिल अपना आवेदन वापस ले लिया है।
Hero Motors IPO: हीरो मोटर्स कंपनी समूह की ऑटो पार्ट मैन्युफैक्चरर कंपनी हीरो मोटर्स लिमिटेड ने 900 करोड़ रुपये के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) के लिए दाखिल अपना आवेदन वापस ले लिया है। बाजार रेगलेटरी सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हीरो मोटर्स लिमिटेड ने आईपीओ की मंजूरी के लिए दायर किए गए अपने दस्तावेजों के मसौदे को वापस ले लिया है।
क्या है डिटेल
कंपनी ने अपना आवेदन वापस लेने की कोई वजह न बताते हुए कहा है कि उसने दस्तावेजों का मसौदा पांच अक्टूबर, 2024 को वापस ले लिया। बता दें कि कंपनी ने अपने दस्तावेजों के मसौदे में नए इक्विटी शेयर जारी कर 500 करोड़ रुपये जुटाने और प्रमोटर्स फर्मों की तरफ से 400 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव रखा था। ओएफएस के तहत ओपी मुंजाल होल्डिंग्स 250 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेच रही थी, जबकि भाग्योदय इन्वेस्टमेंट्स और हीरो साइकिल्स 75-75 करोड़ रुपये के शेयर बेच रही थीं। फिलहाल, कंपनी के प्रमोटरों के पास 91.65% हिस्सेदारी है।
क्या है वजह
हीरो मोटर्स ने आईपीओ लाने के लिए नियामक की मंजूरी लेने के लिए अगस्त में सेबी के पास दस्तावेज दाखिल किए थे। बता दें कि हीरो मोटर्स भारत की प्रमुख व्हीकल टेक्नोलॉजी कंपनी है। यह हीरो मोटर्स दो सेगमेंट्स- इंजन सॉल्यूशन और मेटल एलॉय एवं मेटल में काम करती है। इसकी भारत, ब्रिटेन और थाइलैंड में छह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं। कंपनी का रेवेन्यू FY22 में ₹914 करोड़ से बढ़कर FY24 में ₹1,064 करोड़ हो गया। इसका सकल लाभ 22% की सीएजीआर पर वित्त वर्ष 22 में ₹281 करोड़ से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में ₹419 करोड़ हो गया, जबकि सकल मार्जिन वित्त वर्ष 22 में 30.78% से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 39.40% हो गया। कंपनी का संचालन हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के कजिन भाई पंकज मुंजाल द्वारा किया जाता है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।