Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hero motocorp q2 net profit rises 6 percent 1066 crore rs revenue up detail is here

प्रॉफिट में उछाल, शेयर ने लगा दी दौड़, इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनी का है तगड़ा प्लान

  • सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट छह प्रतिशत बढ़कर 1,066 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,007 करोड़ रुपये रहा था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 10:35 PM
share Share

Hero MotoCorp Q2 Result: दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट छह प्रतिशत बढ़कर 1,066 करोड़ रुपये रहा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,007 करोड़ रुपये रहा था।

क्या कहा कंपनी ने

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसकी परिचालन आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 10,483 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,533 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने सितंबर तिमाही में 15.2 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 14.16 लाख मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचे थे।

कंपनी के सीईओ ने दी प्रतिक्रिया

तिमाही नतीजे पर हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) निरंजन गुप्ता ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- कैश मैनेजमेंट पर मजबूती से ध्यान देने की वजह से हमारा प्रवाह अच्छा रहा है, जिससे हमारी वित्तीय स्थिति और भी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि कंपनी के मजबूत ब्रांड की मौजूदा चेन, प्रवेश स्तर और डीलक्स सेग्मेंट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, वहीं प्रीमियम खंड में एक शक्तिशाली पोर्टफोलियो बनाने की इसकी यात्रा भी तेजी से आगे बढ़ रही है।

शेयर में उछाल

हीरो मोटोकॉर्प के शेयर की बात करें तो गुरुवार को यह 1.84% उछाल के साथ 4604.30 रुपये पर बंद हुआ। शेयर ट्रेडिंग के दौरान 4630.40 रुपये के स्तर तक पहुंच गया। बता दें कि सितंबर 2024 में शेयर की कीमत 6,245 रुपये के 52 वीक हाई तक पहुंच गई थी।

इलेक्ट्रिक वाहनों पर कंपनी का प्लान

आपको बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन क्षेत्र में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश कर रही है और अगले कुछ महीनों में किफायती मॉडल पेश करने की तैयारी कर रही है। बीते दिनों कंपनी के सीईओ निरंजन गुप्ता ने कहा था- अगले छह महीनों में उत्पाद पोर्टफोलियो (ईवी सेग्मेंट में) में बहुत सारी गतिविधियां होंगी। हम अधिक किफायती खंड में भी उत्पाद (‘विडा’ सीरीज के तहत) उतारेंगे। हीरो मोटोकॉर्प की विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर शृंखला की कीमत वर्तमान में भारत में सब्सिडी सहित 1-1.5 लाख रुपये के बीच है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें