Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hdfc mutual fund increased its share holding in axis bank yet the stock is in red

HDFC म्यूचुअल फंड ने Axis Bank में बढ़ाई शेयर होल्डिंग, फिर भी स्टॉक लाल

  • Axis Bank Share Price today: एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.97 से 5.02 फीसद कर ली है। इस अपडेट के बावजूद सुबह पौने 11 बजे के आसपास एक्सिस बैंक के शेयर करीब एक प्रतिशत नीचे 1064 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 10:58 AM
share Share
Follow Us on

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी 5 आधार अंकों से बढ़ाकर 4.97 से 5.02 फीसद कर ली है, यह कदम बैंक की विकास संभावनाओं में फंड हाउस के विश्वास को दर्शाता है। फंड हाउस ने को एक बयान में कहा, "6 जनवरी, 2025 को कारोबार बंद होने पर एक्सिस बैंक में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की कुल होल्डिंग कंपनी की चुकता शेयर पूंजी का 5.02 प्रतिशत थी।

इस अपडेट के बावजूद सुबह पौने 11 बजे के आसपास एक्सिस बैंक के शेयर करीब एक प्रतिशत नीचे 1064 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक के शेयर भी 1.48 पर्सेंट नीचे 1648.85 रुपये पर थे।

अधिग्रहण से पहले एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास 15,38,45,705 शेयर थे, जो एक्सिस बैंक में 4.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। अधिग्रहण के बाद एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के पास 15,53,35,021 शेयर या 5.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बीएसई पर शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा के अनुसार एचडीएफसी ने अपनी विभिन्न म्यूचुअल फंड योजनाओं के जरिए से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के अंत तक एक्सिस बैंक में 13,06,05,045 शेयर या 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी रखी। यानी एचडीएफसी ने दिसंबर तिमाही में एक्सिस बैंक में अपनी हिस्सेदारी काफी बढ़ा ली। दिसंबर तिमाही के शेयरधारिता पैटर्न के आंकड़ों का खुलासा होना अभी बाकी है।

शेयरहोल्डिंग पैटर्न

सितंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग डेटा पैटर्न से पता चलता है कि एचडीएफसी के अलावा एसबीआई, निप्पॉन, कोटक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, यूटीआई और मिराए एसेट समेत कई अन्य टॉप फंड हाउस की एक्सिस बैंक में हिस्सेदारी है। सितंबर तिमाही के दौरान म्यूचुअल फंडों के पास एक्सिस बैंक के 75,57,54,482 शेयर या 25.60 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एक साल से दबाव में हैं एक्सिस बैंक के शेयर

एक्सिस बैंक के शेयर पिछले एक साल से दबाव में हैं। पिछले इनमें 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। एक्सिस बैंक का शेयर 19 अप्रैल को 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹995.95 और पिछले साल 12 जुलाई को ₹1,339.55 के 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंचा था। मासिक स्तर पर पिछले तीन महीनों से लगातार गिरावट के बाद जनवरी में शेयर करीब आधा फीसदी चढ़ा है। एक्सिस बैंक दिसंबर तिमाही के नतीजे गुरुवार, 16 जनवरी को जारी करेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें