Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HDFC Bank Share Target Price 2660 rupee over 35 Percent jump expected Bank reported 17616 rupee Profit

35% से ज्यादा चढ़ सकते हैं HDFC Bank के शेयर, 17616 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

  • HDFC Bank के शेयर सोमवार को तेजी के साथ 1950 रुपये पर पहुंच गए हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक, बैंक के शेयरों में अच्छी तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज हाउस बीएनपी पारिबा ने बैंक के शेयरों के लिए 2660 रुपये का टारगेट दिया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
35% से ज्यादा चढ़ सकते हैं HDFC Bank के शेयर, 17616 करोड़ रुपये का हुआ है मुनाफा

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर सोमवार को उछलकर 1950 रुपये पर पहुंच गए हैं और बैंक के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कई एनालिस्ट एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर बुलिश हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, निजी क्षेत्र के इस बैंक के शेयर 35 पर्सेंट से ज्यादा उछल सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस बीएनपी पारिबा (BNP Paribas) ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों के लिए 2660 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, मौजूदा लेवल से बैंक के शेयर 35 पर्सेंट से अधिक चढ़ सकते हैं।

UBS, जेफरीज और नुवामा ने भी दी बाय रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS), जेफरीज और नुवामा ने भी एचडीएफसी बैंक के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इन ब्रोकरेज हाउसेज ने बैंक के शेयरों को बाय (Buy) रेटिंग दी है। गुरुवार के क्लोजिंग लेवल 1906.55 रुपये से बैंक के शेयरों में 23 पर्सेंट तक का उछाल आ सकता है। यूबीएस, जेफरीज और नुवामा ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों के लिए क्रमश: 2250 रुपये, 2340 रुपये और 2190 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस CLSA और मैक्वेरी ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों के लिए आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। CLSA ने बैंक के शेयरों के लिए 2200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। वहीं, मैक्वेरी ने HDFC Bank के शेयरों के लिए 2300 रुपये का टारगेट दिया है। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है।

ये भी पढ़ें:1700 रुपये के पार जा सकते हैं ICICI बैंक के शेयर, 49 एक्सपर्ट्स बोले- खरीदो शेयर

बैंक को हुआ है 17616 करोड़ का मुनाफा
देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक, एचडीएफसी बैंक को मार्च 2025 तिमाही में 17,616 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 6.7 पर्सेंट बढ़ा है। मार्च 2025 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 10 पर्सेंट बढ़ी है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 32,070 करोड़ रुपये रही है। HDFC Bank ने वित्त वर्ष 2025 के लिए हर शेयर पर 22 रुपये का डिविडेंड रिकमंड किया है। बैंक ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 फिक्स की है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें