Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Hamps Bio IPO Share crossed 100 rupee on first day listed at 90 Percent Premium

1000 गुना से ज्यादा दांव, 90% फायदे पर लिस्टिंग, इस IPO ने मचा दिया धमाल

  • हैम्प्स बायो के शेयर 90% के प्रीमियम के साथ 96.90 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर 5% के अपर सर्किट के साथ 101.74 रुपये पर पहुंच गए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 51 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 10:25 AM
share Share
Follow Us on

एक छोटी कंपनी हैम्प्स बायो लिमिटेड के शेयरों ने बाजार में उतरते ही धमाल मचा दिया है। हैम्प्स बायो के शेयर 90 पर्सेंट के फायदे के साथ 96.90 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 51 रुपये था। हैम्प्स बायो का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 दिसंबर 2024 को खुला था और यह 17 दिसंबर तक ओपन रहा। हैम्प्स बायो (Hamps Bio) टैबलेट्स, सिरप, कैप्सूल्स, इंजेक्टेबल्स, ऑयल और न्यूट्रीशनल सप्लीमेंट्स की मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का काम करती है।

लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों पर लगा अपर सर्किट
90 पर्सेंट प्रीमियम पर लिस्टिंग के ठीक बाद हैम्प्स बायो लिमिटेड के शेयरों पर अपर सर्किट लग गया है। कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 101.74 रुपये पर पहुंच गए हैं। 51 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले हैम्प्स बायो के शेयरों में करीब 100 पर्सेंट का उछाल आ गया है। कंपनी का मार्केट कैप 44 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 71.99 पर्सेंट रह गई है।

ये भी पढ़ें:IPO की धमाकेदार शुरुआत, शानदार लिस्टिंग से निवेशकों को हुआ तगड़ा फायदा

1057 गुना सब्सक्राइब हुआ कंपनी का IPO
हैम्प्स बायो का आईपीओ टोटल 1057 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 1342.04 गुना दांव लगा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 758.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स सिर्फ 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 102,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। कंपनी के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 6.22 करोड़ रुपये तक का था।

ये भी पढ़ें:भारत से सस्ता है पाकिस्तान में पेट्रोल, ईरान में 1 कप चाय से भी कम है तेल का दाम

इस काम में लगाएगी IPO से जुटाई गई रकम
आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल हैम्प्स बायो लिमिटेड (Hamps Bio) एफएमसीजी डिवीजन के लिए प्लांट एंड मशीनरी खरीदने, ब्रांड की विजिबिलिटी और अवेयरनेस बढ़ाने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी। 31 अक्टूबर 2024 तक के डेटा के मुताबिक, कंपनी 180 से ज्यादा प्रॉडक्ट्स ऑफर करती है। कंपनी के एंप्लॉयीज की संख्या 78 है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें