Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़HAL Target Price 5000 rupee expert gives buy rating

5000 रुपये तक जाएगा चर्चित डिफेंस स्टॉक! एक्सपर्ट ने दी BUY रेटिंग, मिला 62700 करोड़ रुपये का काम

  • HAL Target Price: चर्चित डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) को खरीदने की सलाह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस डिफेंस स्टॉक को ‘ADD’ रेटिंग से बढ़ाकर BUY रेटिंग दे दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 08:28 AM
share Share
Follow Us on
5000 रुपये तक जाएगा चर्चित डिफेंस स्टॉक! एक्सपर्ट ने दी BUY रेटिंग, मिला 62700 करोड़ रुपये का काम

चर्चित डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics) को खरीदने की सलाह आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने दी है। ब्रोकरेज हाउस ने इस डिफेंस स्टॉक को ‘ADD’ रेटिंग से बढ़ाकर BUY रेटिंग दे दिया है। कंपनी के इतिहास में पिछले हफ्ते सबसे बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी को 62,700 रुपये का काम डिफेंस मिनिस्ट्री से मिला है। ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 5000 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को मिला बड़ा काम

28 मार्च 2025 को कंपनी ने डिफेंस मिनिस्ट्री के साथ दो कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। इसके तहत कंपनी को कुल 156 लाइट कॉम्बेट हेलीकॉप्टर्स (LCH), प्रचंड को सप्लाई का काम मिला है। इस पूरे ऑर्डर की वैल्यू 62,700 करोड़ रुपये है। जिसे 8 साल में पूरा करना है। बता दें, ब्रोकरेज हाउस के बुलिश होने की वजह Tejas Mk-1a के लिए जीई एफ404 इंजन की डिलीवरी भी है। पिछले काफी समय से इसके सप्लाई को लेकर चिंता जताई जा रही थी।

ये भी पढ़ें:675% का रिटर्न, अब आई बड़ी गुड न्यूज, सोमवार को शेयरों पर रखें नजर

कंपनी की आर्थिक स्थिति भी अच्छी

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड का टोटल इनकम 7588.71 करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर कंपनी की कमाई दिसंबर तिमाही में 16.41 प्रतिशत बढ़ी थी। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 6518.70 करोड़ रुपये रहा था। अक्टूबर से दिसंबर 2024 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट 1434.36 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, दिसंबर तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सा 71.64 प्रतिशत और एफआईआई के पास 12.26 प्रतिशत हिस्सा है। वहीं, डीआईआई के पास 8.09 प्रतिशत हिस्सा है।

बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 27 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक साल में इस स्टॉक का भाव 19 प्रतिशत बढ़ा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री सलाह नहीं देता है

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें