Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST collection in june likely to be around 1 lakh 74k crore detail is here

जून में GST कलेक्शन ₹1.74 लाख करोड़ के पार, कोरोना के बाद सबसे सुस्त ग्रोथ

  • जून 2024 में माल और सेवा कर (जीएसटी) रेवेन्यू कलेक्शन लगभग ₹1.74 लाख करोड़ रहा। यह जून 2023 के कलेक्शन ₹1.61 लाख करोड़ से लगभग 7.7% की बढ़ोतरी को दिखाता है।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम।Mon, 1 July 2024 09:44 PM
share Share

GST collection: जून 2024 में माल और सेवा कर (जीएसटी) रेवेन्यू कलेक्शन लगभग ₹1.74 लाख करोड़ रहा। यह जून 2023 के कलेक्शन ₹1.61 लाख करोड़ से लगभग 7.7% की बढ़ोतरी को दिखाता है। हालांकि, कोविड महामारी के बाद पहली बार जीएसटी की वृद्धि दर दोहरे अंक से नीचे है। जुलाई 2021 में कलेक्शन में 2 फीसदी की मामूली बढ़ोतरी देखी गई थी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष के के पहले तीन महीनों में कुल जीएसटी कलेक्शन 5.57 लाख करोड़ रुपये हो गया है।

एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) का निपटान केद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) के मद में 39,586 करोड़ रुपये का और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) के मद में 33,548 करोड़ रुपये का किया गया। इस साल अप्रैल में जीएसटी संग्रह 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छू गया था। हालांकि, सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर आंकड़े जारी नहीं किए गए हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

ईवाई इंडिया के टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा कि यह मजबूत प्रदर्शन अर्थव्यवस्था में तेजी को दर्शाता है। इसमें टैक्स डिपार्टमेंट के साथ ही व्यवसाय जगत का भी योगदान है। अग्रवाल ने कहा कि कलेक्शन में मजबूत वृद्धि से जीएसटी सुधारों के आगे बढ़ाये जाने की उम्मीद है। अगले सुधार संभावित रूप से कार्यशील पूंजी अवरोधों का समाधान कर सकते हैं।

जीएसटी के 7 साल

बता दें कि जीएसटी ने 1 जुलाई को अपने 7 साल पूरे कर लिए हैं। जीएसटी में लगभग 17 स्थानीय कर एवं उपकर शामिल किए गए और इसे एक जुलाई, 2017 को लागू किया गया था। जीएसटी टैक्सपेयर्स का बेस अप्रैल 2018 तक 1.05 करोड़ था जो बढ़कर अप्रैल 2024 में 1.46 करोड़ हो गया है। 7 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने जीएसटी की सफलता के बारे में बताया है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद हर घर में खाद्य पदार्थों और बड़े पैमाने पर उपभोग की वस्तुओं पर खर्च कम हुआ है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें