Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GST Collection in August 2024 government collected 1 75 lakh crore rupees

GST Collection के आंकड़े हुए जारी, अगस्त में सरकार के खजाने में आए 1.75 लाख करोड़ रुपये

  • GST Collection: सरकार ने अगस्त के महीने में 1.75 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन किया है। सालाना आधार पर कलेक्शन में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Tarun Pratap Singh भाषाSun, 1 Sep 2024 06:28 PM
share Share

GST Collection in August 2024: जीएसटी कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है। सरकार की तरफ से रविवार को आंकड़ा जारी किया गया है। सरकार ने दी जानकारी में बताया कि अगस्त 2024 के दौरान कुल जीएसटी कलेक्शन 1.75 लाख करोड़ रुपये रहा है। सालाना आधार पर जीएसटी कलेक्शन में 10 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बता दें, पिछले साल अगस्त में माल और सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.59 लाख करोड़ रुपये था, जबकि इस साल जुलाई में यह 1.82 लाख करोड़ रुपये था।

अगस्त 2024 में डोमेस्टिक रेवन्यू 9.2 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया। वस्तुओं के आयात से नेट जीसएटी रेवन्यू 12.1 प्रतिशत बढ़कर 49,976 करोड़ रुपये रहा। समीक्षाधीन महीने में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है।

रिफंड जारी करने के बाद नेट जीएसटी रेवन्यू इस महीने में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा।

2024 में हुआ अधिक रहा जीएसटी कलेक्शन 

इस साल अबतक जीएसटी कलेक्शन 9.13 लाख करोड़ रुपये रहा है। 2023 में अबतक जीएसटी कलेक्शन 8.29 लाख करोड़ रुपये रहा था। अबतक 2023 की अपेक्षा इस बार जीएसटी कलेक्शन 10.1 प्रतिशत बढ़ा है।

इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 9 सितंबर को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग हो सकती है

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें