Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़GQG bought additional share worth 8300 crore rs in adani group companies in march quarter detail here

अडानी की कंपनियों पर फिदा है यह निवेशक, फिर खरीदे ₹8300 करोड़ के शेयर

  • ये छह कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी पावर लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड हैं।

Deepak Kumar नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 18 April 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

Adani Group companies: गौतम अडानी समूह पर दिग्गज निवेशक राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स का भरोसा बढ़ता जा रहा है। मार्च तिमाही में जीक्यूजी पार्टनर्स ने अडानी समूह की 6 कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी लगभग 8,300 करोड़ रुपये या 1 बिलियन डॉलर बढ़ा दी है। ये छह कंपनियां- अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड, अडानी पावर लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट लिमिटेड हैं।

किसमें कितनी हिस्सेदारी

मार्च तिमाही के दौरान जीक्यूजी ने सबसे ज्यादा अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 2,316 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बढ़ाई। इसके बाद अडानी पावर और अडानी एंटरप्राइजेज में क्रमशः 2138 करोड़ रुपये और 1555 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बढ़ाई। जीक्यूजी ने अडानी ग्रीन एनर्जी में 1369 करोड़ रुपये और अडानी पोर्ट्स में 886.10 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह जीक्यूजी ने 33 करोड़ रुपये के अतिरिक्त शेयर खरीदकर अंबुजा सीमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।

किस कंपनी में कितनी हिस्सेदारी

जीक्यूजी के पास अब अडानी एनर्जी में 4.53 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 5,183 करोड़ रुपये), अडानी एंटरप्राइजेज में 3.38 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,298 करोड़ रुपये), अडानी ग्रीन एनर्जी में 4.16 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 12,067 करोड़ रुपये), अडानी पोर्ट्स में (मूल्य 11,792 करोड़ रुपये) 4.07 प्रतिशत हिस्सेदारी है। अडानी पावर में 5.2 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 10,719 करोड़ रुपये) और अंबुजा सीमेंट में 1.9 प्रतिशत हिस्सेदारी (मूल्य 2,260 करोड़ रुपये) हो गई है।

संकट में दिया साथ

बता दें कि पिछले साल हिंडनबर्ग के रिपोर्ट के बाद जब अडानी समूह के शेयर बुरी तरह क्रैश हो गए तब जीक्यूजी ने भरोसा दिखाया। मार्च 2024 तिमाही तक अडानी समूह की छह कंपनियों में जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी का मूल्य पिछली तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत बढ़कर 54,300 करोड़ रुपये हो गया है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें