Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Govt Approves Sale of FSNL to Japan Konoike Transport Co for 320 Crore rupees share surges

बिक रही यह कंपनी, सरकार ने दे दी मंजूरी, जापान का है खरीदार, आपके पास है शेयर?

  • Disinvestment News: एक और कंपनी का विनिवेश होने जा रहा है। यह कंपनी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) है, जो कि एमएसटीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है।

Varsha Pathak भाषाThu, 19 Sep 2024 01:24 PM
share Share
पर्सनल लोन

Disinvestment News: एक और कंपनी का विनिवेश होने जा रहा है। यह कंपनी फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) है, जो कि एमएसटीसी लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी है। सरकार ने आज गुरुवार को फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड (एफएसएनएल) को 320 करोड़ रुपये में जापान की कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड को बेचने के लिए मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि एफएसएनएल इस्पात मंत्रालय के तहत आने वाली एमएसटीसी लिमिटेड के 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है। सरकार को कंपनी के लिए तकनीकी रूप से दो पात्र वित्तीय बोलियां मिली थीं। बता दें कि आज गुरुवार को कारोबार के दौरान एमएसटीसी लिमिटेड के शेयर मे बंपर तेजी देखी गई थी। कंपनी के शेयर आज 2.3 पर्सेंट चढ़कर 729 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे।

क्या है डिटेल

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा, “परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी की वैकल्पिक व्यवस्था ने एफएसएनएल में एमएसटीसी लिमिटेड की 100 प्रतिशत इक्विटी शेयरधारिता की बिक्री और प्रबंधन नियंत्रण के हस्तांतरण के लिए कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की 320 करोड़ रुपये की उच्चतम बोली को मंजूरी दे दी है।”

ये भी पढ़े:₹128 के IPO पर दांव लगाने को टूटे निवेशक, लिस्टिंग पर बड़े मुनाफे के संकेत

जापान की है कंपनी

कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड की 320 करोड़ की बोली, लेनदेन सलाहकार और परिसंपत्ति मूल्यांकक द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर सरकार द्वारा निर्धारित 262 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य से अधिक थी। कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड द्वारा 320 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई, जो दोनों बोलियों में सबसे अधिक थी और आरक्षित मूल्य से भी अधिक थी।

मंत्रालय ने कहा कि दूसरी बोली इंडिक जियो रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड (चंदन स्टील लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी) की थी। कोनोइक ट्रांसपोर्ट कंपनी लिमिटेड टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध जापानी कंपनी है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें