Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़government treasury will be filled during the festive season GST collection is expected to increase

त्योहारी सीजन में भरेगा सरकार का खजाना, GST कलेक्शन में उछाल की उम्मीद

  • भारत में मजबूत मांग और खपत, सेवा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, ई-इन्वॉइसिंग में बढ़ोतरी, नए करदाताओं में बढ़ोतरी, डिजिटलीकरण एवं पारदर्शिता, जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी के मेन कारण हैं।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमMon, 2 Sep 2024 06:02 AM
share Share
Follow Us on

GST Collection 2024: जीएसटी कलेक्शन की ऊंची उड़ान अगस्त में भी जारी रही। अगस्त में कुल जीएसटी कलेक्शन सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.75 लाख करोड़ रुपये हो गया। भारत में मजबूत मांग और खपत, सेवा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी, ई-इन्वॉइसिंग में बढ़ोतरी, नए करदाताओं में बढ़ोतरी, डिजिटलीकरण एवं पारदर्शिता, जीएसटी कलेक्शन में बढ़ोतरी के मेन कारण हैं।

बता दें पिछले साल अगस्त में यह आंकड़ा 1.59 लाख करोड़ रुपये था। इसी के साथ चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ के पार रहा है। हालांकि, जुलाई की तुलना में इसमें कुछ गिरावट भी आई है। इस साल जुलाई में जीएसटी कलेक्शन 1.82 लाख करोड़ रुपये था। वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों में कुल जीएसटी कलेक्शन 10.1 फीसदी बढ़कर 9.14 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, इस साल जनवरी से बात की जाए तो यह सातवां मौका है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.70 लाख करोड़ रुपये के पार निकला है।

38 प्रतिशत अधिक रिफंड जारी

समीक्षाधीन महीने में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए, जो सालाना आधार पर 38 प्रतिशत अधिक है। इनमें से 58 फीसदी घरेलू रिफंड थे, जबकि पहले एक्सपोर्टर रिफंड थे। रिफंड समायोजन के बाद शुद्ध जीएसटी राजस्व आलोच्य महीने में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ रुपये रहा।

त्योहारी मौसम में घरेलू खपत मजबूत होगी

विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल के त्योहारी सत्र की शुरुआत में कलेक्शन में सालाना आधार पर 10 प्रतिशत की वृद्धि से संकेत मिलता है कि खपत मजबूत है और आने वाले त्योहारी महीनों में इसमें और सुधार होगा। इससे यह भरोसा बढ़ेगा कि साल के लिए कलेक्शन के लक्ष्य हासिल हो जाएंगे।

इस साल जीएसटी कलेक्शन 

जनवरी 1.74 लाख करोड़

फरवरी 1.68 लाख करोड़

मार्च 1.78 लाख करोड़

अप्रैल 2.10 लाख करोड़

मई 1.73 लाख करोड़

जून 1.74 लाख करोड़

जुलाई 1.82 लाख करोड़

अगस्त 1.75 लाख करोड़

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें