Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Government imposes 40 percent export duty on onions details here

प्याज को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, लगाया गया 40% निर्यात शुल्क

  • सरकार की तरफ से शुक्रवार को प्याज के निर्यात को लेकर कड़ा फैसला किया गया है। देश के अंदर प्याज की कमी ना हो इसलिए सरकार ने एक्सपोर्ट पर 40 प्रतिशत शुल्क देना होगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 May 2024 04:19 AM
share Share
पर्सनल लोन

सरकार ने शुक्रवार को प्याज के निर्यात (Export Duty) पर 40 प्रतिशत शुल्क लगा। देश में प्याज की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने यह फैसला किया है। बता दें, शुक्रवार को ही सरकार ने देसी चने के आयात (Import Duty) पर शुल्क से 31 मार्च, 2025 तक छूट देने का फैसला किया।

इसके अलावा 31 अक्टूबर, 2024 या उससे पहले जारी किए गए ‘बिल ऑफ एंट्री’ के जरिये पीले मटर के आयात पर शुल्क छूट भी बढ़ा दी गई है।

 

ये भी पढ़े:अडानी की इस देश के पोर्ट है नजर! राष्ट्रपति से हो गई है मुलाकात

‘बिल ऑफ एंट्री’ एक कानूनी दस्तावेज है जो आयातकों या सीमा शुल्क निकासी एजेंटों के आयातित माल के आगमन पर या उससे पहले दाखिल किया जाता है। वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये सभी बदलाव चार मई से प्रभावी होंगे।

इन देशों को मिली है विशेष छूट

फिलहाल प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा हुआ है। हालांकि, सरकार भारत के मित्र देशों को निर्यात की अनुमति देती है। इसने संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को एक निश्चित मात्रा में प्याज निर्यात की अनुमति दी हुई है। पिछले साल अगस्त में भारत ने प्याज पर 31 दिसंबर 2023 तक 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख