Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Google signs its largest ever acquisition deal to buy cybersecurity firm wiz for 32 billion dollar check detail

गूगल की झोली में आएगी साइबर सिक्योरिटी की दिग्गज कंपनी, 32 बिलियन डॉलर में डील

  • गूगल ने न्यूयॉर्क स्थित साइबर सिक्योरिटी फर्म Wiz इंक के 32 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण की डील की है। यह गूगल की अब तक की सबसे बड़ी कैश डील है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
गूगल की झोली में आएगी साइबर सिक्योरिटी की दिग्गज कंपनी, 32 बिलियन डॉलर में डील

Google buy cybersecurity firm Wiz: सर्च इंजन गूगल ने न्यूयॉर्क स्थित साइबर सिक्योरिटी फर्म Wiz इंक के 32 बिलियन डॉलर में अधिग्रहण की डील की है। कंपनी ने मंगलवार, 18 मार्च को बताया कि इस डील के लिए एक निश्चित समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह गूगल की अब तक की सबसे बड़ी कैश डील है। इसके जरिए कंपनी का लक्ष्य Wiz इंक को अपने गूगल क्लाउड व्यवसाय में शामिल करना है।

यह अधिग्रहण गूगल क्लाउड द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI युग में बेहतर क्लाउड सुरक्षा और कई क्लाउड (मल्टीक्लाउड) का उपयोग करने की क्षमता के लिए अहम है। अधिग्रहण पूरा होने के बाद भी Wiz के प्रोडक्ट काम करना जारी रखेंगे और अमेजन वेब सर्विसेज, माइक्रोसॉफ्ट Azure और Oracle क्लाउड सहित सभी प्रमुख क्लाउड सिस्टम पर उपलब्ध रहेंगे।

सुंदर पिचाई ने क्या कहा

गूगल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुंदर पिचाई ने मंगलवार को एक बयान में इस अधिग्रहण सौदे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि गूगल क्लाउड और विज मिलकर बेहतर क्लाउड सुरक्षा और कई क्लाउड का उपयोग करने की क्षमता को बढ़ावा देंगे। पिचाई ने कहा, "आज क्लाउड पर चलने वाले व्यवसाय और सरकारें अधिक मजबूत सुरक्षा समाधानों और क्लाउड कंप्यूटिंग प्रदाताओं के बीच बेहतर विकल्प की तलाश कर रही हैं।"

लंबे समय से थी गूगल की नजर

न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय वाली चार साल पुरानी कंपनी विज दूरस्थ डेटा केंद्रों में संग्रहीत जानकारी को घुसपैठियों से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा उपकरण बनाती है। पिछले कई महीनों से विज पर गूगल की नजरें टिकी हुई थीं। पिछले साल जुलाई में विज ने गूगल की तरफ से रखे गए 23 अरब डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।

बहरहाल, इस डील से क्लाउड कंप्यूटिंग बाजार में अल्फाबेट की स्थिति मजबूत होगी। फिलहाल इस क्षेत्र में अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट का दबदबा है। अल्फाबेट का कहना है कि लेनदेन पूरा होने के बाद विज को गूगल क्लाउड का हिस्सा बना लिया जाएगा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें