Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Google lays off more employees shifts some roles to India

गूगल में बड़े पैमाने पर छंटनी, इजरायली कांट्रैक्ट के खिलाफ प्रदर्शनकारी कर्मचारियों को भी निकाला

  • Google lays off: गूगल में फिर छंटनी की तलवार चली है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। छंटनी से प्रभावित कुछ लोगों को भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन में भेजा जाएगा।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताThu, 18 April 2024 09:10 AM
share Share

गूगल ने बड़ी संख्या में कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। छंटनी से गूगल के रियल एस्टेट और वित्त विभागों में कई टीमों के कर्मचारी प्रभावित हुए हैं। छंटनी से प्रभावित कुछ लोगों को भारत, शिकागो, अटलांटा और डबलिन सहित उन केंद्रों में भेजा जाएगा, जहां कंपनी निवेश कर रही है।

दूसरी ओर गूगल ने इजरायल सरकार को एआई और क्लाउड सर्विस देने के लिए अमेजन के साथ 1.2 अरब डॉलर के ज्वाइंट कांट्रैक्ट प्रोजेक्ट निंबस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने वाले 28 कर्मचारियों को निकाल दिया है।

नो टेक फॉर रंगभेद संगठन के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार को न्यूयॉर्क, सिएटल और सनीवेल, कैलिफ़ोर्निया में गूगल के दफ्तरों में हुआ। न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने लगभग 10 घंटे तक धरना दिया।

गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा कि छंटनी कंपनी वाइड नहीं है और प्रभावित कर्मचारी इंटर्नल रोल के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों की संख्या और न ही इसमें शामिल टीमों के बारे में बताया है।

इस साल गूगल और टेक एंड मीडिया इंडस्ट्रीज में कई नौकरियों में कटौती के बाद यह छंटनी हो रही है। इससे छंटनी जारी रह रहने की आशंका बढ़ गई है। क्योंकि, कंपनियां आर्थिक अनिश्चितता से जूझ रही हैं।

कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने कथित तौर पर साल की शुरुआत में कर्मचारियों से कहा था कि वे अधिक नौकरियों में कटौती की उम्मीद करें। इसके बाद Google ने जनवरी में अपनी इंजीनियरिंग, हार्डवेयर और सहायक टीमों सहित कई टीमों के सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

 

ये भी पढ़ें:भारत क्यों आ रहे हैं एलन मस्क? सरकार की नई पॉलिसी ने लुभाया

प्रवक्ता ने कहा, "2023 के सेकेंड हाफ और 2024 के दौरान हमारी कई टीमों ने अधिक कुशल बनने, बेहतर काम करने और अपने संसाधनों को अपनी सबसे बड़ी प्रोडक्ट प्राथमिकताओं के साथ एलाइन करने के लिए बदलाव किए।"

बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, Google के फाइनेंस चीफ रूथ पोराट ने कर्मचारियों को एक ईमेल भेजकर कहा कि पुनर्गठन में बेंगलुरू, मैक्सिको सिटी और डबलिन में एक्पांडिंग ग्रोथ शामिल है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें