Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़good news for bank ac investor shivalik and idfc first bank revise savings account rate

अकाउंट में रखे पैसे पर 8.20% तक ब्याज, इन 2 बैंकों ने दी ग्राहकों को खुशखबरी

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने एक बदलाव किया है। दोनों बैंकों ने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 3 May 2025 05:09 PM
share Share
Follow Us on
अकाउंट में रखे पैसे पर 8.20% तक ब्याज, इन 2 बैंकों ने दी ग्राहकों को खुशखबरी

नए महीने यानी मई की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने के पहले दिन 1 मई से कई ऐसे बदलाव हुए हैं जिसका सीधा असर निवेशकों की जेब पर पड़ने वाला है। ऐसा ही एक बदलाव- शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक और IDFC फर्स्ट बैंक ने किया है। दोनों बैंकों ने सेविंग अकाउंट और फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अपनी ब्याज दरों में संशोधन किया है।

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने क्या लिया फैसला

शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपने बचत खाते की ब्याज दर में संशोधन किया है। इस संशोधन के बाद बैंक सेविंग अकाउंट पर 2.50% से 8.20% के बीच ब्याज दे रहा है। ये दरें 1 मई, 2025 से प्रभावी हैं।

किस रकम पर कितनी है ब्याज दर

सेविंग अकाउंट में एक लाख रुपये तक पर 2.50% ब्याज, एक लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक रखने पर 3.25% ब्याज दर मिलेगा। 5-10 लाख रुपये तक पर 3.50% ब्याज और 10-25 लाख तक पर 4% ब्याज मिलेगा। 25-50 लाख रुपये तक पर 6.00% ब्याज मिलेगा।

20 करोड़ तक का हिसाब

50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक: 7.00% ब्याज

5 करोड़ से 7 करोड़ रुपये तक: 7.25% ब्याज

7 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक: 7.50% ब्याज

10 करोड़ से 20 करोड़ रुपये तक : 7.95% ब्याज

20 करोड़ रुपये से ज्यादा पर 8.20% ब्याज दर मिलेगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की ब्याज दरें

इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने अपनी सेविंग अकाउंट ब्याज दर में संशोधन किया है। संशोधन के बाद,बैंक 3% से 7.25% के बीच ब्याज दे रहा है। ये दरें 1 मई, 2025 से प्रभावी हैं। बता दें कि 5 लाख रुपये तक 3% ब्याज दर, 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक 5% ब्याज दर और 10 लाख रुपये से 25 करोड़ रुपये तक पर 7.25% ब्याज दर है। 25 करोड़ रुपये से 50 करोड़ रुपये तक पर 6.50% और 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये तक पर 6% ब्याज दर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें