खुशखबरी: होली की छुट्टियों से पहले सभी तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट
- Mandi Rate: होली की लंबी छुट्टियों से पहले थोक मंडियों में सरसों की रिकॉर्ड आवक रही। इससे मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पाम ऑयल, पामोलीन और बिनौला तेल भी नुकसान के साथ बंद हुए।
होली की लंबी छुट्टियों से पहले थोक मंडियों में सरसों की रिकॉर्ड आवक के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में मंगलवार को सरसों सहित बाकी सभी तेल तिलहनों के भाव दबाव में आ गए और इन सभी तेल-तिलहनों के दाम नुकसान के साथ बंद हुए। दूसरी ओर मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में मामूली गिरावट का रुख था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि थोक मंडियों में लगभग 16 लाख बोरी सरसों की आवक हुई है। होली की लंबी छुट्टियों से पहले विशेषकर छोटे किसान अपनी उपज निकाल रहे हैं। इसके अलावा आगे जाकर सोयाबीन डीगम और सूरजमुखी तेल का आयात बढ़ने की चर्चाओं के कारण भी किसान असमंजस में हैं और अपनी फसल निकाल रहे हैं।
दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे बड़े किसान: बड़े किसान तो फिर भी अपनी फसल रोके हैं और वे दाम बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। किसान पहले से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से 10-12 प्रतिशत नीचे दाम पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरसों की इस गिरावट से मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पाम ऑयल, पामोलीन और बिनौला तेल भी नुकसान के साथ बंद हुए।
दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
सरसों तिलहन - 5,275-5,315 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों तेल दादरी- 10,200 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,725-1,825 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,725 -1,820 रुपये प्रति टिन। तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,080-6,355 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,800 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,225-2,500 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,950 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 10,700 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,300 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना - 4,635-4,655 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज- 4,435-4,475 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का)- 4,075 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,250 रुपये प्रति क्विंटल। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,550 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 10,600 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 9,700 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।