गोल्डमैन सैक्स ने इन दिग्गज आईटी कंपनियों के शेयरों का घटा दिया टार्गेट प्राइस
- ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एलटीआईमाइंडट्री का टार्गेट प्राइस ₹6,570 से घटाकर ₹4,500 कर दिया है। वहीं, टीसीएस का टार्गेट प्राइस ₹4,550 से घटाकर ₹4,230 कर दिया है। इन्फोसिस का भी टार्गेट प्राइस ₹2,100 से घटाकर ₹1,790 कर दिया गया है।
IT Stocks: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने एलटीआईमाइंडट्री का रेटिंग 'न्यूट्रल' कर दिया है और इसका टार्गेट प्राइस ₹6,570 से घटाकर ₹4,500 कर दिया है। हालांकि, उन्होंने टीसीएस पर 'Buy' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टार्गेट प्राइस ₹4,550 से घटाकर ₹4,230 कर दिया है। वहीं, इन्फोसिस (Infosys) पर भी 'Buy' रेटिंग जारी रखी गई है, लेकिन टार्गेट प्राइस ₹2,100 से घटाकर ₹1,790 कर दिया गया है। इसके अलावा, गोल्डमैन सैक्स ने विप्रो पर 'Sell' रेटिंग बनाए रखते हुए इसका टार्गेट प्राइस ₹256 रखा है।
आज कैसा प्रदर्शन कर रहे आईटी स्टॉक्स
गोल्डमैन सैक्स के ताजा अपडेट के बाद टीसीएस में 1.10 फीसद की गिरावट है। इन्फोसिस 1.68 पर्सेंट टूटा है। एलटीआईमाइंडट्री करीब 2 पर्सेंट टूटकर 4530 पर आ गया है। विप्रो में 2 फीसद से अधिक की गिरावट है। निफ्टी आईटी इंडेक्स में कोफोर्ज को छोड़ सभी शेयर लाल निशान पर हैं।
IT कंपनियों के शेयरों में 15-20% की गिरावट
ब्रोकरेज ने भारतीय IT सेक्टर के नए वित्त वर्ष के रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 4% तक घटा दिया है, जो पहले के अनुमान से 2.3% कम है। यह मौजूदा वित्त वर्ष के अनुमानित 3.5% ग्रोथ से थोड़ा ही बेहतर है। पिछले 3 महीनों में भारतीय IT कंपनियों के शेयरों में 15-20% की गिरावट देखी गई है। अब ब्रोकरेज फर्म्स के नए अनुमानों के बाद इनमें और उतार-चढ़ाव आ सकता है।
क्यों घटाया अनुमान
गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि यह डाउनग्रेड अमेरिका में आर्थिक अनिश्चितता की वजह से किया गया है। उनके अर्थशास्त्रियों ने 2025 के अमेरिकी GDP ग्रोथ का अनुमान 2.4% से घटाकर 1.7% कर दिया है। साथ ही, अगले 12 महीनों में मंदी की आशंका 15% से बढ़ाकर 20% कर दी गई है, जिसकी वजह टैरिफ का नकारात्मक असर बताया गया है।
गोल्डमैन से अलग है UBS का नजरिया
दूसरी ब्रोकरेज फर्म UBS का मानना है कि भारतीय IT स्टॉक्स में अभी और तेजी आ सकती है। इसने टीसीएस पर 'बाय' रेटिंग रखते हुए टार्गेट ₹4,250 दिया है। इन्फोसिस पर भी 'बाय' रखा है, टार्गेट ₹2,100 रखा है। जबकि, विप्रो और एचसीएल टेक्नोलॉजीज को भी 'बाय' रेटिंग दी है। टार्गेट प्राइस क्रमशः ₹315 और ₹2,030 पर रखा है। हालांकि, टेक महिंद्रा पर 'सेल' रेटिंग दी है, टार्गेट ₹1,470 पर रखा है।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)