gold started with a bang in april this year price jumped huge by rs 15375 अप्रैल में सोने की धमाकेदार शुरुआत, इस साल 15375 रुपये उछला भाव, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold started with a bang in april this year price jumped huge by rs 15375

अप्रैल में सोने की धमाकेदार शुरुआत, इस साल 15375 रुपये उछला भाव

  • Gold Silver Price Review: मार्च महीने सोना 4250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, लेकिन अप्रैल की शुरुआत धमाकेदार रही। सोना 1 अप्रैल को एक ही झटके में 1951 रुपये की छलांग लगाकर नए शिखर 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
अप्रैल में सोने की धमाकेदार शुरुआत, इस साल 15375 रुपये उछला भाव

Gold Silver Price Review: फरवरी में दोनों धातुओं के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के बाद मार्च में भी दोनों ने खूब गदर काटा। मार्च महीने सोना 4250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ, लेकिन अप्रैल की शुरुआत धमाकेदार रही। सोना 1 अप्रैल को एक ही झटके में 1951 रुपये की छलांग लगाकर नए शिखर 91115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, चांदी के भाव में 1251 रुपये की गिरावट नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन ही हुई।

सर्राफा बाजार के रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किए हैं, जिनमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो। आईबीजेए दिन में दो बार रेट जारी करता है। एक बार दोपहर 12 बजे के करीब दूसरा 5 बजे के आसपास।

ये भी पढ़ें:एक झटके में सोना 1802 रुपये हुआ महंगा, 1 लाख की ओर बढ़े कदम

दिल्ली में सोनो 94,000 रुपये के पार

दूसरी ओर दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 2,000 रुपये की तेजी आई और यह 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। यह सोने में दो माह में एक दिन का सबसे बड़ा उछाल है। सोने की कीमत में एक दिन में सबसे अधिक उछाल 10 फरवरी को दर्ज किया गया था, जब इसमें 2,400 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई थी।

इस बीच, चांदी की कीमतों में तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और मंगलवार को यह 500 रुपये घटकर 1,02,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इस साल सोने की कीमत में 15375 रुपये की उछाल

आईबीजेए के आंकड़ों के मुताबिक साल 2025 में अबतक सोने की कीमत में 15375 रुपये की उछाल आई है। वहीं, चांदी के भाव 13624 रुपये बढ़े हैं। 31 दिसंबर 24 को सोना 76045 रुपये प्रति 10 के रेट से खुला था और चांदी 85680 रुपये प्रति किलो से। इस दिन सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

क्यों बढ़ रही हैं सोने-चांदी की कीमतें

विश्लेषकों ने कहा कि सोने की कीमतें लगातार चौथे सत्र के लिए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जो संभावित अमेरिकी व्यापार शुल्कों पर बढ़ती चिंताओं से प्रेरित है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बुधवार से लागू होने वाले जवाबी शुल्क से जवाबी कार्रवाई और वैश्विक आर्थिक अस्थिरता को लेकर आशंकाएं बढ़ी हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।