Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver prices surge again rising due to these 10 reasons

शहनाइयां बजने से पहले सोने-चांदी की कीमतों में फिर उछाल, इन 10 कारणों से उछल रहा गोल्ड

  • Gold Silver Price 16 April: शहनाइयां बजने से पहले इजरायल-ईरान की टेंशन में सोना-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। इस बीच आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना आज नया इतिहास रच दिया है। सोना आज 701 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताTue, 16 April 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 16 April: शादियों का यह सीजन 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है। शहनाइयां बजने से पहले इजरायल-ईरान की टेंशन में सोना-चांदी के भाव आसमान छू रहे हैं। इस बीच आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना आज नया इतिहास रच दिया है। सोना आज 701 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला। आज चांदी भी 180 रुपये प्रति किलो तेज होकर 83632 रुपये के रेट पर खुली।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना 699 रुपये महंगा होकर 73220 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 642 रुपये प्रति 10 ग्राम तेज होकर 67339 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट सोना भी आज 524 रुपये उछल कर 55136 रुपये पर पहुंच गया। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 410 रुपये बढ़कर 43006 रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें:सोने पर छाई महंगाई फिर क्यों खरीद रहा आरबीआई?

इन 10 कारणों से उछल रहा सोना

1. इजरायल-ईरान, इजरायल-हमास, रूस-यूक्रेन जैसे भू-राजनीतिक तनाव

2. वैश्विक आर्थिक मंदी

3. केंद्रीय बैंकों ने अपना स्वर्ण भंडार बढ़ाया

4. मुद्रास्फीति

5. फेडरल रिजर्व दर में कटौती की उम्मीद

6. भौतिक सोने के प्रति लगाव

7. ईटीएफ से बढ़ी मांग

8. 2016 के बाद से सोने के उत्पादन में कोई खास बदलाव नहीं

9. डी-डॉलराइजेशन

10. WGC का मानना है कि "पेंशन फंड सोना खरीदना शुरू कर सकते हैं"

अप्रैल में सोने की ऐसी रही चाल

एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर पहुंचा।

4 अप्रैल को 69936 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।

8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया।

9 अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंचा।

12 अप्रैल को 73174 रुपये पर पहुंच गया।

16 अप्रैल को 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।

मार्च की रफ्तार को पीछे छोड़ दिया

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें