Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver prices fell today know how much rupees you can get for 10 grams of gold

आज सोना-चांदी के गिरे भाव, जानें कितने रुपये में मिल रहा 10 ग्राम सोना

  • Gold Silver Price 23 Aug: सोना जहां 274 रुपये सस्ता होकर 71325 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। वहीं, चांदी भी 748 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 84072 रुपये पर खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 01:13 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 23 Aug: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। सोना जहां 274 रुपये सस्ता होकर 71325 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला। वहीं, चांदी भी 748 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 84072 रुपये पर खुली। गुरुवार को सोना 71599 रुपये और चांदी 84820 रुपये पर बंद हुई थी।

अगर 23 कैरेट गोल्ड के आईबीजेए रेट की बात करें तो आज यह 273 रुपये सस्ता होकर 71039 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत में भी 251 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। आज यह 65334 रुपये पर प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 18 कैरेट गोल्ड भी आज 205 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 53494 रुपये पर आ गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 160 रुपये गिरकर 41725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

गौरतलब है कि सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

ये भी पढ़ें:बजट के झटके से उबरा सोना, एक माह में ₹5000 उछला, आगे कहां तक जाएगा भाव?

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 73464 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 73170 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2131 रुपये और जुड़ा गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 67294 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के 1960 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1604 रुपये जीएसटी के जुड़ने के बाद 55098 रुपये हो गई है। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 86594 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें