Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices fell again today know how much they became cheaper

आज फिर गिरे सोने-चांदी के भाव, जानें कितना हुआ सस्ता

  • Gold Silver Price 30 Aug: आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट ₹71581 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹65832 पर है। 18 कैरेट के रेट ₹53902 पर है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 42043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 08:08 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 30 Aug: सर्राफा बाजारों में आज एक बार फिर सोना-चांदी के भाव में गिरावट है। हालांकि, यह गिरावट बहुत कम है। सोना 132 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71869 रुपये खुला तो चांदी महज 26 रुपये प्रति किलो ही सस्ती हुई है। चांदी आज 85046 रुपये पर खुली। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के क्या हैं आज के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 132 रुपये सस्ता होकर ₹71581 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव में हर 10 ग्राम पर 121 रुपये की कमी आई है। अब यह ₹65832 पर आ गया है। 18 कैरेट के रेट ₹53902 पर है। इसमें 99 रुपये की कमी आई है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 78 रुपये गिरकर 42043 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। सोने के इस भाव पर अभी जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगा है।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 74025 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 73728 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2147 रुपये और जुड़ा गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 67806 रुपये पर पहुंच गया है।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1617 रुपये जीएसटी के जुड़ने के बाद 55519 रुपये हो गई है। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 87597 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें