Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver prices broke all records gold rose by Rs 1182 in bullion market silver strengthened by Rs 2287

सोना-चांदी के भाव ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सर्राफा मार्केट में 1182 रुपये उछला सोना, चांदी ₹2287 मजबूत

  • Gold silver prices today: आज सोना 1182 रुपये महंगा होकर 71064 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी का रेट आज 2287 रुपये प्रति किलो ऊपर खुला। आज चांदी 81383 रुपये पर खुली।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 8 April 2024 07:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 8 April: एमसीएक्स के बाद आज सर्राफा मार्केट में भी सोने-चांदी के भाव सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। आज सोना 1182 रुपये महंगा होकर 71064 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी का रेट आज 2287 रुपये प्रति किलो ऊपर खुला। आज चांदी 81383 रुपये पर खुली।

आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट सोना भी 70779 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। आज यह 1177 रुपये महंगा खुला। दूसरी ओर 22 कैरेट सोने की कीमत 64012 रुपये प्रति 10 ग्राम के पिछले बंद से 1083 रुपये ऊपर 65095 रुपये पर पहुंच गई। जेवरों में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला 18 कैरेट सोना भी आज 886 रुपये चढ़कर 53292 रुपये पर पहुंच गया। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड का भाव 691 रुपये उछलकर 41572 रुपये पर पहुंच गया।

सोने-चांदी के भाव सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। वह भी तब जब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एमसीएक्स पर सोना 71000 के पार पहुंच गया, जबकि चांदी 82000 के करीब पहुंच गई। बता दें इससे पहले एमसीएक्स पर सुबह मार्केट खुलते ही सोने के 5 जून का वायदा भाव 71011 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। दूसरी ओर चांदी का 3 मई का वायदा भाव 81732 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया।

6 दिन में सोना 3812 रुपये और चांदी 6272 रुपये महंगी

अप्रैल में कुल जमा जोड़ अभी आठ दिन ही हुए। जबकि, कारोबारी दिन की बात करें तो केवल छह ही दिन में सोना 67252 रुपये से इस मुकाम तक पहुंच गया। 28 मार्च को सोना 67252 पर बंद हुआ था। जबकि, चांदी 75111 रुपये पर। इन छह दिनों में सोना 3812 रुपये और चांदी 6272 रुपये महंगी हो गई।

मार्च में पांच बार सोना नए शिखर को छुआ। पांच मार्च 2024 को 64598 पर पहुंचने के दो दिन बाद ही सात को 65049 पर पहुंच गया। इसके बाद 11 मार्च को 65646 रुपये पर पहुंच गया। 22 मार्च को 66968 रुपये और 28 मार्च को इसको भी तोड़ नया ऑल टाइम हाई 66971 पर पहुंच गया।

गोल्ड के भाव के लिए ऐतिहासिक दिन

5 मई 2023 को 61646

6 मई 2023 को 61739

29 नंवबर 23 को 62775

4 दिसंबर 23 को 63805

5 मार्च 24 को 64598

7 मार्च 24 को 65049

11 मार्च 24 को 65646

21 मार्च 24 को 66968

28 मार्च 24 को 67252

1 अप्रैल 24 को 68964

3 अप्रैल 24 को 69526

4 अप्रैल 24 को 69936

8 अप्रैल 24 को 71064

नोट: गोल्ड का भाव रुपये प्रति 10 ग्राम में

स्रोत: आईबीजेए

क्यों उछल रहे सोना-चांदी

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट ने बताया कि सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व की प्रत्याशित मौद्रिक नीति में बदलाव के कारण आया है। आने वाले कुछ ही दिनों में यह 74000 को छू सकता है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें