Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold silver prices are hot again today big jump in the rates of both this year gold became costlier by rs 10000

सोने-चांदी के तेवर फिर गरम, आज दोनों के रेट में बड़ा उछाल, इस साल 10000 रुपये महंगा हुआ गोल्ड

  • Gold Silver Price Today 13 Feb: बिना जीएसटी 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 899 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 85744 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। जबकि, चांदी ने 1437 रुपये की छलांग लगाई और 95626 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 12:35 PM
share Share
Follow Us on
सोने-चांदी के तेवर फिर गरम, आज दोनों के रेट में बड़ा उछाल, इस साल 10000 रुपये महंगा हुआ गोल्ड

Gold Silver Price Today 13 Feb: एक दिन की नरमी के बाद सोने-चांदी के तेवर आज फिर गरम हो गए। आज यानी गुरुवार 13 फरवरी को 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 899 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 85744 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। जबकि, चांदी ने 1437 रुपये की छलांग लगाई और 95626 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

इस साल सोना 10004 रुपये और चांदी 9609 रुपये महंगी

इस साल अब तक सोना 10004 रुपये और चांदी 9609 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 24 को सोना 75740 रुपये पर बंद हुआ। चांदी भी 86017 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। 31 जनवरी 2025 को सोना 82165 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।

आईबीजेए रेट्स के मुताबिक 23 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 876 रुपये चढ़कर 85401 रुपये पर पहुंच गई है। 22 कैरेट गोल्ड का औसत हाजिर भाव अब 824 रुपये महंगा होकर 78542 रुपये और 18 कैरेट का भाव 674 रुपये उछलकर 64308 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 50160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

ये भी पढ़ें:इन 10 देशों के पास है सबसे ज्यादा सोना, चीन से कितना पीछे भारत; पाक का बुरा हाल

फरवरी में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

4 फरवरी 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 83010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

5 फरवरी को 2025 को सोना ऑल टाइम हाई 84657 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

6 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई 84672 रुपये पर पहुंचा।

7 फरवरी को सोना ऑल टाइम हाई 84699 पर पहुंच गया।

10 फरवरी को सोना एक और नए शिखर 85665 पर पहुंचा।

11 फरवरी को सोने ने एक और इतिहास रचा और नए ऑल टाइम हाई 85903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें