Gold-Silver Price Today: दीपावली के बाद भी सोने-चांदी के भाव में उछाल, इतना चढ़ा रेट
- Gold-Silver Price Today: आज 24 कैरेट सोने का भाव 78445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो शुक्रवार के बंद भाव 78425 रुपये से 20 रुपये ऊपर है। जबकि, चांदी के भाव में 934 रुपये की उछाल है। आज चांदी 94435 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।
Gold-Silver Price Today: शेयर मार्केट में भूचाल के बीच सोना-चांदी के भाव भी गरम हो गए है। दिवाली के बाद आज 24 कैरेट सोने का भाव 78445 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो शुक्रवार के बंद भाव 78425 रुपये से 20 रुपये ऊपर है। जबकि, चांदी के भाव में 934 रुपये की उछाल है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 94435 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। हालांकि, सर्राफा बाजारों दीवाली के दिन जो सोने का भाव था, आज उससे कम है। दीवाली के दिन सोना 79557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। जबकि, छोटी दीवाली के दिन 79581 रुपये के नए शिखर को भी छुआ था।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 10 रुपये महंगा होकर 78131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 19 रुपये बढ़त के साथ 71856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 15 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त है और यह 58834 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 11 रुपये चढ़कर 45890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
क्यों बढ़ रहा सोने का भाव
दुनिया में जियोपॉलिटिकल टेंशन के बढ़ते तनाव के बीच दुनियाभर में निवेशक गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि सोने को असुरक्षित माहौल में निवेश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसलिए आम आदमी के साथ-साथ दुनिया के सभी सेंट्रल बैंक भी गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं।
अक्टूबर में सोने का भाव 30 सितंबर के 75197 रुपये 4360 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79557 रुपये पर पहुंच चुका है। जबकि, चांदी की स्पीड सोने से करीब करीब दोगुनी तेज रही। सोना जहां एक महीने में 4360 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी 7270 रुपये उछल गई। 30 सितंबर को एक किलो चांदी की कीमत 89400 रुपये थी।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।