Gold Silver Price 24 April: सोने-चांदी के भाव में फिर उछाल, आज इतना चढ़ गया भाव
- Gold Silver Price 24 April:सोने-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर उछाल है। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 72219 रुपये पर खुला।
Gold Silver Price 24 April: शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी के जेवर खरीदने वालों के लिए बुरी खबर है। सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर उछाल है। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 621 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 72219 रुपये पर खुला। आज चांदी भी 793 रुपये प्रति किलो उछल कर 80800 रुपये के रेट पर खुली।
आईबीजेए के लेटेस्ट रेट के मुताबिक आज यानी बुधवार 24 अप्रैल को 23 कैरेट सोना 619 रुपये महंगा होकर 71930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 22 कैरेट सोने की कीमत 569 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 66153 रुपये पर पहुंच गई है। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड का रेट भी आज 465 रुपये तेज होकर 54164 रुपये पर पहुंच गया है।
अप्रैल की गर्मी में खूब तपा सोना
सोने को अप्रैल की गर्मी खूब रास आ रही है। एक तरफ पारा चढ़ रहा है तो दूसरी तरफ उससे तेज स्पीड में सोने का भाव। एक अप्रैल को सोना रिकॉर्ड 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया और 3 अप्रैल को यह फिर नए शिखर 69526 पर पहुंचा। इसके अगले ही दिन 4 अप्रैल को 69936 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचा। चार दिन बाद फिर रिकॉर्ड टूटा और 8 अप्रैल को सोना 71279 रुपये पर पहुंच गया। अगले ही दिन 9 अप्रैल को 71507 रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया।
इसके बाद 12 अप्रैल को 73174 रुपये और 16 अप्रैल को 73514 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। शुक्रवार 19 अप्रैल को एक और नया रिकॉर्ड बनाते हुए सोना 73596 रुपये के नए शिखर पर था।
डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।