Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Price are sky high know why the price jumped as soon as the wedding season ended

Gold Silver Price: सोने की कीमतें आसमान पर, जानें शादियों का सीजन खत्म होते ही क्यों उछला भाव

  • Gold Silver Price 16 July: सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गई। जबकि, चांदी के भाव थोड़ा नरम होकर 91802 रुपये पर खुला।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Tue, 16 July 2024 07:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 16 July: शादियों का सीजन खत्म होते ही सोने-चांदी के भाव आसमान छूने लगे। सर्राफा मार्केट में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 73000 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी पार कर गई। जबकि, चांदी के भाव थोड़ा नरम होकर 91802 रुपये पर खुला।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 24 कैरेट गोल्ड का भाव आज पिछले बंद 72932 रुपये प्रति 10 ग्राम से 199 रुपये महंगा होकर 73131 रुपये पर पहुंच गया है। 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 198 रुपये उछलकर 72838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 182 रुपये ऊपर 66988 और 18 कैरेट गोल्ड 149 रुपये महंगा होकर 54848 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 117 रुपये चढ़कर 42782 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चला गया है। चांदी में 33 रुपये की गिरावट है।

क्यों बढ़ रही कीमत

ब्लूमबर्ग के मुताबिक फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने दोहराया कि हाल के आंकड़ों से हम मुद्रास्फीति लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं। इस साल केंद्रीय बैंकों की ओर से की गई खरीद से भी कीमतों को लाभ मिला है। सिटी सिटी के विश्लेषकों के अनुसार, वित्तीय प्रवाह में उल्लेखनीय विस्तार के कारण सोने की कीमतें संभावित रूप से 3,000 डॉलर प्रति औंस तक बढ़ सकती हैं।

क्योंकि, कमजोर होते अमेरिकी श्रम बाज़ार, अवस्फीति और जून में नरम CPI प्रिंट से आगामी जुलाई FOMC बैठक में फ़ेडरल रिजर्व के डोविश पिवट को मजबूती मिलने की उम्मीद है। इससे साल के अंत में सोने और चांदी के लिए तेजी के प्रभाव हो सकते हैं, साथ ही बेस मेटल्स के लिए भी सकारात्मक प्रभाव की उम्मीद है।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें