Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Price 29 July Gold rose again after falling today it became so expensive

Gold Silver Price 29 July: गिरने के बाद फिर उठ खड़ा हुआ सोना, आज हो गया इतना महंगा

  • Gold Silver Price 29 July: आज सोना 663 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 68794 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी 864 रुपये बढ़कर 82200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में ₹3,000 प्रति 10 ग्राम के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 29 July 2024 07:25 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 29 July: सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी में ऐलान के बाद सोने-चांदी की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट आज न केवल थम गई है बल्कि दोनों धातुओं के भाव में बड़ा उछाल दर्ज किया है। आज सर्राफा बाजारों में सोना 663 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा होकर 68794 रुपये पर खुला। जबकि, चांदी की कीमत 864 रुपये बढ़कर 82200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। दूसरी ओर भारत में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों की तुलना में ₹3,000 प्रति 10 ग्राम के प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। यह एक दशक में सबसे अधिक है। प्रीमियम अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमत से ऊपर की अतिरिक्त लागत है, जो भारत में खरीदारों को चुकानी पड़ती है।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 661 रुपये उछल कर 68519 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 63015 और 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 51596 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड का भाव भी 40245 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

ये भी पढ़े:क्या सोने-चांदी के और गिरेंगे भाव? गहने खरीदें या गोल्ड-सिल्वर ईटीएफ?

क्यों आया सोने-चांदी के भाव में उछाल

सीएनबीसी न्यूज 18 के मुताबिक कस्टम ड्यूटी में कटौती के सरकार के हालिया फैसले ने शुरुआत में सोने की कीमत लगभग चार महीनों में सबसे निचले स्तर पर आ गई। इसकी वजह मांग में जबर्दस्त उछाल के चलते कीमतें फिर से बढ़ गईं। ग्लोबल मार्केट के मोमेंटम पर भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के कारण सोमवार को सोने की कीमतों में वृद्धि हुई। मीडिल-ईस्ट में तनाव और सितंबर में संभावित अमेरिकी ब्याज दर में कटौती की उम्मीदों के कारण सोने के दाम बढ़े। निवेशकों का ध्यान इस सप्ताह के अंत में होने वाली फेडरल रिजर्व की नीति बैठक पर भी है।

सोना और सस्ता होगा या उछलेगा भाव

मेहता इक्विटीज में कमोडिटीज के वाइस चेयरमैन राहुल कलंत्री ने कहा, "सोने को 2,378 से 2,362 डॉलर प्रति औंस पर सपेार्ट और 2,412 से 2,428 प्रति औंस पर रेजिस्टेंट है। भारत में सोने को ₹67,980 से ₹67,750 प्रति 10 ग्राम पर सपोर्ट और ₹68,380 से ₹68,550 प्रति 10 ग्राम पर प्रतिरोध है।" वहीं, उन्होंने कहा कि घरेलू नीतियों, अंतरराष्ट्रीय बाजारों और भू-राजनीतिक घटनाओं से सोने की कीमतें प्रभावित होती रहेंगी। निवेशकों और उपभोक्ताओं को इन घटनाक्रमों पर बारीकी से नजर रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: सोने-चांदी के रेट पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो। निवेश से पहले अपने एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें