Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Silver Price 18 Sep softened, today the price fell by this much

Gold Silver Price 18 Sep: सोने-चांदी के तेवर पड़े नरम, आज इतना गिरा दाम

  • Gold Silver Price 18 Sep: आज 24 कैरेट सोने का भाव 73054 रुपये पर आ गया है। 23 कैरेट 72761 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹67918 पर है। 18 कैरेट के रेट ₹54791 पर है। चांदी ₹87168 रुपये पर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 07:09 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 18 Sep: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के तेवर कुछ नरम पड़े हैं। चांदी के भाव में 369 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि, आज 24 कैरेट गोल्ड 222 रुपये सस्ता होकर 73505 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, मंगलवार को यह 73276 रुपये पर बंद हुआ था।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 222 रुपये कम होकर ₹72761 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 66918 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज इसमें 203 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 166 रुपये की गिरावट है और यह ₹54791 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 130 रुपये कमजोर होकर 42737 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

कौन जारी करता है सोने-चांदी के रेट

सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 75245 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2191 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 74943 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2182 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 68925 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2007 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1643 रुपये जीएसटी के साथ 56434 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 89783 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें