Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold s flight continues for the third day silver becomes stronger check today s rates

सोने की उड़ान तीसरे दिन भी जारी, चांदी हुई और मजबूत, चेक करें आज के रेट

  • Gold Silver Price Today 3 January: 24 कैरेट सोना औसतन 390 रुपये महंगा होकर 77469 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 500 रुपये प्रति किलो की उछाल है। आज चांदी 87667 रुपये प्रति किलो के औसत रेट पर खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 3 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price Today 3 January: इस साल लगातार तीसरे दिन सोना-चांदी के भाव में तेजी बरकरार है। आज यानी शुक्रवार 3 जनवरी को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना औसतन 390 रुपये महंगा होकर 77469 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी के भाव में आज 500 रुपये प्रति किलो की उछाल है। आज चांदी 87667 रुपये प्रति किलो के औसत रेट पर खुली। यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

IBJA क्या है

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

कैरेट के हिसाब से चेक करें गोल्ड सिल्वर के रेट

सोने की कीमत कैरेट के हिसाब से तय होती है। हम सोना 24 कैरेट और ज्वैलरी 22 कैरेट खरीदते हैं, जिसकी कीमत बहुत कम होती है। अगर आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता करनी है तो 24 कैरेट सोने के भाव में 24 का भाग दें और 22 से गुणा करें इससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता चल जाएगी।

23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 389 रुपये महंगा होकर 77159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड का भाव भी 358 रुपये चढ़कर 70962 रुपये पर है। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 293 रुपये बढ़कर 58102 रुपये पर पहुंच गई है। 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 223 रुपये तेज होकर 45319 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें