Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold prices rise during the wedding season silver prices fall check purity like this

शादियों के सीजन में सोने के चढ़े भाव, चांदी के गिरे, ऐसे चेक करें शुद्धता

  • Gold Silver Price Today 20 January: शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में आज तेजी है। जबकि, चांदी के रेट में गिरावट है। 22 कैरेट गोल्ड में भी 132 रुपये की तेजी है और यह 72715 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 108 रुपये बढ़कर 59537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:48 PM
share Share
Follow Us on
शादियों के सीजन में सोने के चढ़े भाव, चांदी के गिरे, ऐसे चेक करें शुद्धता

Gold Silver Price Today 20 January: शादियों के सीजन में सोने की कीमतों में आज तेजी है। जबकि, चांदी के रेट में गिरावट है। दोपहर 12 बजे जारी आईबीजेए के रेट के मुताबिक 24 कैरेट सोना 144 रुपये महंगा होकर 79383 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 139 रुपये सस्ती होकर 90681 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

23 कैरेट गोल्ड का औसत भाव आज 143 रुपये चढ़कर 79065 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 22 कैरेट गोल्ड में भी 132 रुपये की तेजी है और यह 72715 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 108 रुपये बढ़कर 59537 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 84 रुपये तेज होकर 46439 रुपये पर पहुंच गई है।

यह रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने जारी किया है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। हो सकता है आपके शहर में इससे 1000 से 2000 रुपये का अंतर आ रहा हो।

सोने की शुद्धता तीन निशानों से ऐसे पहचानें

1. बीआईएस स्टैंडर्ड मार्क

यह निशान एक त्रिकोण के आकार में होता है जिसके नीचे “BIS” लिखा होता है। यह निशान सोने की शुद्धता का सबसे बड़ा प्रमाण होता है, जो दर्शाता है कि सोने की जांच बीआईएस से मान्यता प्राप्त लैब में की गई है और यह तय शुद्धता के मानकों को पूरा करता है।

2. एचयूआईडी संख्या

यह छह अंकों की हॉलमार्क विशिष्ट पहचान संख्या (एचयूआईडी) होती है, जो सभी हॉलमार्क गोल्ड पर होती है। यह नंबर आभूषण निर्माता और हॉलमार्किंग केंद्र को ट्रैक करने में मदद करता है। सोने के आभूषण खरीदते समय इसकी भी जांच जरूर करें।

3. शुद्धता का ग्रेड

यह दूसरा महत्वपूर्ण निशान है, जो कैरेट और अंक में दर्शाया जाता है। जैसे :

22K (916): 91.6% शुद्ध सोना

18K (750): 75% शुद्ध सोना

14K (585): 58.5% सोना

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें