gold prices creating new history even today 20 march silver prices also rise Gold Price: आज भी नया इतिहास रच रहा सोना, चांदी के भाव में भी उछाल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold prices creating new history even today 20 march silver prices also rise

Gold Price: आज भी नया इतिहास रच रहा सोना, चांदी के भाव में भी उछाल

  • MCX गोल्ड ने गुरुवार सुबह ₹89,796 प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, बाद में कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और सुबह 10:15 बजे तक 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए MCX गोल्ड 0.52% की बढ़त के साथ ₹89061 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
Gold Price: आज भी नया इतिहास रच रहा सोना, चांदी के भाव में भी उछाल

MCX Gold Price Today: गोल्ड की कीमतें गुरुवार सुबह (20 मार्च 2025) नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। यह उछाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Fed) की बैठक के बाद आया है, जहां ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा गया, लेकिन इस साल दो बार दरों में कटौती का संकेत दिया गया। MCX गोल्ड ने गुरुवार सुबह ₹89,796 प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, बाद में कीमतों में थोड़ी गिरावट आई और सुबह 10:15 बजे तक 4 अप्रैल के कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए MCX गोल्ड 0.52% की बढ़त के साथ ₹89061 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दूसरी ओर 5 मई के वायदा के लिए चांदी 0.79 पर्सेंट की उछाल के साथ 100716 रुपये पर थी।

ये भी पढ़ें:क्या 1 लाख रुपये हो जाएगा सोने का भाव, आखिर क्यों इतना उछल रहे हैं दाम

गोल्ड की कीमतों में उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। COMEX गोल्ड ने 3,065.20 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस का नया रिकॉर्ड बनाया है, जो इस साल अब तक 15% की बढ़त दर्शाता है। भारत में स्पॉट गोल्ड की कीमतें इस साल 16% से अधिक बढ़ चुकी हैं, जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 में 3% से अधिक की गिरावट आई है।

US Fed ने ब्याज दरें अपरिवर्तित रखीं

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने लगातार दूसरी बैठक में बेंचमार्क ब्याज दर को 4.25-4.50% पर बरकरार रखा। हालांकि, फेड चेयर जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाली रेट-सेटिंग कमेटी ने इस साल के अंत तक दो बार ब्याज दरों में कटौती का अनुमान जताया है। फेड ने कहा कि अगर आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में कोई जोखिम आता है, तो वह मौद्रिक नीति में बदलाव करने के लिए तैयार है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के अनुमान में बदलाव

फेड ने इस साल आर्थिक विकास और मुद्रास्फीति के अनुमानों को भी संशोधित किया है। फेड अधिकारियों ने इस साल आर्थिक विकास दर का अनुमान 2.1% से घटाकर 1.7% कर दिया है। साथ ही, 2026 के लिए विकास दर 1.8% रहने का अनुमान है। मुद्रास्फीति का अनुमान भी बढ़ाकर 2.7% कर दिया गया है, जो दिसंबर में 2.5% था।

ट्रम्प की टैरिफ नीतियों का असर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीतियों ने दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में विकास और मुद्रास्फीति को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है। फेड चेयर जेरोम पॉवेल ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन की नीतियों ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को धीमी ग्रोथ और अस्थायी रूप से उच्च मुद्रास्फीति की ओर धकेल दिया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।