Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today slipped from record high silver became cheaper by Rs 1764

रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला सोना, आज चांदी 1764 रुपये हुई सस्ती

  • Gold Silver Price 27 Sep: चांदी गुरुवार के बंद भाव 92522 रुपये के मुकाबले आज 1764 रुपये सस्ती होकर 90758 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। आईबीजेए के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75681 रुपये पर आ गई है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 12:26 PM
share Share

Gold Silver Price 27 Sep: आज सोने-चांदी के भाव में गिरावट है। चांदी गुरुवार के बंद भाव 92522 रुपये के मुकाबले आज 1764 रुपये सस्ती होकर 90758 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। आईबीजेए के रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 75681 रुपये पर आ गई है। बता दें सोना केवल 8 कारोबारी दिन में 2627 रुपये महंगा हुआ है। जबकि, चांदी का भाव इस अवधि में 3590 रुपये उछला है। बता दें गुरुवार को सोना 75750 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था। जबकि, चांदी 92522 रुपये प्रति किलो पर थी।

बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट केवल 69 रुपये सस्ता होकर ₹75378 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 63 रुपये की गिरावट के साथ 69324 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 51 रुपये की कमी है और यह ₹56761 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 41 रुपये टूटकर 44273 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

 

Gold Silver Price 27 Sep

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 77951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2270 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 77639 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2261 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 71403 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2079 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1702 रुपये जीएसटी के साथ 58463 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 95297 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें