Gold Price today: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोने का भाव, देखें दिल्ली से चेन्नई तक के आज के रेट
- Gold Price today: सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव आज 936 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79681 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी का भाव 467 रुपये चढ़कर 98340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। दूसरी ओर एमसीएक्स पर भी सोने का वायदा भाव 79498 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है।
Gold Price today: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सोने के भाव आज एक बार फिर नए शिखर पर पहुंच गए है। सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव आज 936 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79681 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी का भाव 467 रुपये चढ़कर 98340 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। दूसरी ओर एमसीएक्स पर भी सोने का वायदा भाव 79498 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, यहां चांदी के भाव में थोड़ी नरमी है और यह 98560 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। इससे पहले सर्राफा मार्केट में मंगलवार को सोना 78846 रुपये के ऑल टाइम हाई पर खुला और 78745 रुपये पर बंद हुआ। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। दूसरी ओर चांदी 97873 रुपये पर बंद हुई थी।
धातु आज के रेट (Rs/10gm) कल के रेट (Rs/10gm) अंतर (रुपये में)
गोल्ड 24 कैरेट 79681 78745 936
गोल्ड 23 कैरेट 79362 78430 932
गोल्ड 22 कैरेट 72988 72130 858
गोल्ड 18 कैरेट 59761 59059 702
गोल्ड 14 कैरेट 46613 46066 547
चांदी 98340 रुपये प्रति किलो 97873 रुपये प्रति किलो 467रुपये प्रति किलो
स्रोत: IBJA
दिल्ली में सोने का भाव
हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक 24 कैरेट सोने की कीमत में बुधवार यानी आज 670 रुपये की उछाल है। अब यह 8063.3 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है। इसके साथ ही 22 कैरेट सोने का भाव 7393.3 रुपये प्रति ग्राम पर पहुंच गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का रेट 80633.0 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। दिल्ली में चांदी का भाव 102200.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।
चेन्नई में सोने का भाव
चेन्नई में सोने का भाव फिलहाल 80481 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 110800.0 रुपये प्रति किलोग्राम है। जबकि, मुंबई में सोने का भाव 80487 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 101500रुपये प्रति किलोग्राम है। दूसरी ओर, कोलकाता में सोने का भाव 80,485 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 103000 रुपये प्रति किलोग्राम है।
क्यों बढ़ रहा सोने का भाव
दुनिया में जियोपॉलिटिकल टेंशन के बढ़ते तनाव के बीच दुनियाभर में निवेशक गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि सोने को असुरक्षित माहौल में निवेश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। इसलिए आम आदमी के साथ-साथ दुनिया के सभी सेंट्रल बैंक भी गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं।
चांदी के भाव क्यों उछल रहे हैं
निवेशकों ने चांदी को सस्ता विकल्प मानकर निवेश बढ़ाया और साथ ही चीन समेत अन्य देशों ने चांदी का भंडार बढ़ाया। दूसरी ओर ईवी, सौर और वैकल्पिक ऊर्जा के उपकरणों में चांदी इस्तेमाल होने से मांग बढ़ी है। चांदी की औद्योगिक मांग बढ़ने से भी इसके दाम उछल रहे हैं।
85,000 रुपये तक जा सकता है सोना
विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि मध्यम अवधि में इसके भाव 85,000 रुपये और लंबी अवधि में एक लाख रुपये तक जा सकते हैं। सोने-चांदी के भाव में बढ़त तो दौर जारी रहेगी, लेकिन इनमें बीच-बीच में गिरावट भी देखने को मिलेगी। तिमाही रिपोर्ट के मुताबिक, इनकी कीमतों में 5 से 7 प्रतिशत तक का करेक्शन हो सकता है। यह निवेश करने का अच्छा मौका होगा और निवेशक खरीदारी कर सकते हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।