Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today huge surges 1100 rupees silver also jump 1500 rupees check latest rates

सोने-चांदी के रेट में तूफानी तेजी, एक झटके में ₹1100 महंगा हुआ सोना, अब इतनी हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

  • Gold Silver Price Today: ज्वैलरी विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने तथा मजबूत वैश्विक रुख के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

Varsha Pathak भाषाTue, 4 March 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
सोने-चांदी के रेट में तूफानी तेजी, एक झटके में ₹1100 महंगा हुआ सोना, अब इतनी हुई 10 ग्राम गोल्ड की कीमत

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के रेट में गजब की तेजी देखी जा रही है। ज्वैलरी विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने तथा मजबूत वैश्विक रुख के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपये बढ़कर 89,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसका पिछला बंद भाव 87,900 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत 1,500 रुपये बढ़कर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को चांदी की कीमत 96,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

क्या है डिटेल

कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मंगलवार से कनाडा, मेक्सिको और चीन पर शुल्क की पुष्टि के बाद सर्राफा की कीमतों में उछाल आया। चीन और कनाडा ने भी अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की घोषणा की, जिससे उत्तरी अमेरिका में व्यापार तनाव बढ़ गया। विदेशी मोर्चे पर, अप्रैल अनुबंधों के लिए कॉमेक्स सोना वायदा 32.70 डॉलर बढ़कर 2,933.80 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच, हाजिर सोना लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 2,921.42 डॉलर प्रति औंस हो गया।

ये भी पढ़ें:टैक्सपेयर्स ध्यान दें! FB, ईमेल से लेकर कंप्यूटर तक...सब चेक करेगा आयकर विभाग
ये भी पढ़ें:इस कंपनी को टेकओवर करेगा अडानी विल्मर, जेफरीज का अनुमान, 54% तक चढ़ेगा शेयर

एनालिस्ट की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, सोमवार को जारी किए गए उम्मीद से कम आईएसएम विनिर्माण पीएमआई आंकड़ों ने वृहद आर्थिक मोर्चे पर एक और निराशाजनक संकेत जोड़ा। गांधी ने कहा कि यह पिछले सप्ताह के कमजोर आवासीय आंकड़े, बढ़ते बेरोजगारी के दावों और उपभोक्ता खर्च में गिरावट के मद्देनजर आया है। आंकड़े जारी होने से इस बात की संभावना बढ़ी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व उम्मीद से पहले ब्याज दरों में कटौती करेगा।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें