Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold Price Today hits fresh lifetime high of Rs 69487 huge surge 1800 per 10 grams before wedding season

Gold Price Today: सोना आज ₹1,800 महंगा होकर ₹70000 के करीब पहुंचा

  • Gold Price on Record High: वित्त वर्ष के पहले दिन सोना की कीमतें रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं। आज एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 69,487 रुपये के नए हाई पर था। शुरुआती कारोबार में यह 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला। अब यह 70000 के नए मनोवैज्ञानिक स्तर से केवल 513 रुपये ही दूर रह गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 1 April 2024 06:46 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Price on Record High: सोने की कीमतें आज वित्त वर्ष के पहले दिन रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गई हैं। आज एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोने का भाव 69,487 रुपये के नए हाई पर था। शुरुआती कारोबार में यह 1,800 रुपये प्रति 10 ग्राम उछला। अब यह 70000 के नए मनोवैज्ञानिक स्तर से केवल 513 रुपये ही दूर रह गया है।

सर्राफा मार्केट में भी आज सोने के भाव नया इतिहास रचते हुए 68964 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुले। गुरुवार को 67252 रुपये पर बंद हुए थे। जबकि, चांदी आज 75400 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। इससे पहले यह 74127 रुपये पर बंद हुई थी।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक 23 कैरेट सोना अब 68688 रुपये पर पहुंच गया है। 22 कैरेट का भाव अब 63171 और 18 कैरेट का रेट 51723 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है।

सोने के भाव में यह उछाल अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों की वजह से आया है। सुबह 9:30 बजे, एमसीएक्स पर अप्रैल सोना वायदा 1,253 रुपये या 1.85% की बढ़त के साथ 68,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि मई चांदी वायदा 739 रुपये या 0.98% की बढ़त के साथ 75,787 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर सोने और चांदी का वायदा भाव गुरुवार को बढ़त के साथ समाप्त हुआ।

क्यों उछल रहा सोना

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी एंड करेंसी अनुज गुप्ता ने कहा कि मध्य पूर्व में भूराजनीतिक तनाव के बीच सोना सकारात्मकता के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन कीमतों में हालिया बढ़ोतरी अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दर में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के कारण हुई है। एमसीएक्स पर सोने के अनुबंध को 66,330 रुपये और 69,300 रुपये के बीच कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 78,900 रुपये से 73,400 रुपये के बीच कारोबार कर रही है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली, अहमदाबाद और अन्य शहरों जैसे प्रमुख सर्राफा बाजारों में सोने की कीमत 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 76,000 रुपये है।

 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें