Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold price today declines after fed cuts rates by 25 bps what experts says know here

फेड रिजर्व के फैसले के बाद सस्ता हुआ सोना, एक्सपर्ट का अनुमान- बढ़ेंगे दाम

  • सोने की कीमतों को लेकर एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी चुनाव खत्म होने और फेड द्वारा दरों में अपेक्षित कटौती के साथ निवेशक इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 02:23 PM
share Share

Gold price today: अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेड रिजर्व ने अपनी नीतिगत ब्याज दरों में 0.25 अंक की कटौती की घोषणा की है। इस कटौती के बाद मुनाफावसूली के कारण घरेलू वायदा बाजार में शुक्रवार सुबह सोने की दरों में गिरावट आई। MCX या मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 दिसंबर का सोना सुबह 9:30 बजे के आसपास 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 77,339 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट आई। इस पर एक्सपर्ट का कहना है कि अमेरिकी चुनाव खत्म होने और फेड द्वारा दरों में अपेक्षित कटौती के साथ निवेशक इसके प्रभाव का आकलन कर रहे हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च विश्लेषक मानव मोदी ने कहा- चुनावों से पहले बुलियन ने कई रिकॉर्ड ऊंचाईयां हासिल की थीं लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद डॉलर में तेजी आई और इस रैली के कारण सोने की कीमत में 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई।

आरबीआई पर नजर

रेट कट साइकल शुरू होने से सोने की कीमतों की संभावनाओं को लेकर विशेषज्ञ सकारात्मक हैं। कामा ज्वेलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा कि यूएस फेड द्वारा दो सीधे कटौती की घोषणा के बाद हम वर्तमान में कम-ब्याज व्यवस्था में हैं। उम्मीद है कि आरबीआई अगले महीने दरों में कटौती करेगा, जिससे सोने में तेजी को और बढ़ावा मिलेगा। शाह के मुताबिक सोने की कीमतें ऊंची रहने की उम्मीद है। भू-राजनीतिक तनाव से पीली धातु को और समर्थन मिलने की उम्मीद है। लंबी अवधि में सोने की कीमतें वैश्विक स्तर पर 3,000 डॉलर और घरेलू बाजारों में ₹86,000 तक पहुंच जाएंगी।

चांदी पर अनुमान

पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा- सोने को 2684-2664 डॉलर पर समर्थन है जबकि प्रतिरोध 2,722-2,740 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है। वहीं, चांदी को 31.50-31.20 डॉलर पर समर्थन है जबकि प्रतिरोध 32.20-32.55 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है। जैन ने आगे कहा कि हमारा सुझाव है कि चांदी को ₹92,000 के स्टॉप लॉस के साथ ₹93,500 के लक्ष्य के लिए खरीदें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें