Gold Price Today: आज भी सोना हुआ महंगा, चांदी के गिरे भाव, रेट में जानें कितना आया बदलाव
- Gold Silver Price 17 Sep: ₹73211 और 22 कैरेट सोने का भाव ₹67331 पर है। 18 कैरेट के रेट ₹55129 पर है। चांदी ₹88028 रुपये पर है।
Gold Silver Price 17 Sep: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी की रेट में आज मामूली बदलाव नजर आ रहा है। चांदी जहां सस्ती हुई है वहीं सोने के भाव में महज 16 रुपये का इजाफा हुआ है। आज 24 कैरेट गोल्ड 73505 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, सोमवार को यह 73489 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी 286 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 88028 रुपये पर आ गई है।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 16 रुपये कम होकर ₹73211 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 67331 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। आज इसमें 15 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 12 रुपये की बढ़त है और यह ₹55129 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 9 रुपये मजबूत होकर 43000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
कौन जारी करता है सोने-चांदी के रेट
सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट
24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 75710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2205 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 75407 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2196 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 69350 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2019 रुपये जुड़े हैं।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1653 रुपये जीएसटी के साथ 56782 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 90668 रुपये पर पहुंच गई है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।