Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price today at all time high silver jumps by Rs 1922 and crosses rs 90000

ऑल टाइम हाई पर सोना, चांदी 1922 रुपये उछलकर ₹90000 के पार

  • Gold Silver Price 25 Sep: 24 कैरेट सोने का भाव आज 496 रुपये मंहगा होकर 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 1922 रुपये प्रति किलो उछलकर 90324 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 12:27 PM
share Share
Follow Us on

Gold Silver Price 25 Sep: सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में आज बड़ा उछाल है। दोनों धातुएं ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। 24 कैरेट सोने का भाव आज 496 रुपये मंहगा होकर 75260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी 1922 रुपये प्रति किलो उछलकर 90324 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली। बता दें सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। बहुत हद तक संभव है कि आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 494 रुपये महंगा होकर ₹74959 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड 454 रुपये की बढ़त के साथ 68938 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 372 रुपये की बढ़त है और यह ₹56445 प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 290 रुपये मजबूत होकर 44027 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

जीएसटी समेत गोल्ड-सिल्वर के रेट

24 कैरेट सोने का रेट अब जीएसटी के साथ 77517 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इसमें 2257 रुपये जीएसटी के जुड़े हैं। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 77207 रुपये है। इसमें 3 पर्सेंट जीएसटी के हिसाब से 2248 रुपये और जुड़ गया है। अगर 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो आज यह जीएसटी के साथ 71006 रुपये पर पहुंच गया है। इसमें जीएसटी के रूप में 2068 रुपये जुड़े हैं।

18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 1693 रुपये जीएसटी के साथ 58138 रुपये हो गई है। इस पर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 93033 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें