सोने के रेट ने चौंकाया, ₹1 लाख के करीब पहुंचा दाम, लाइफ टाइम हाई पर भाव
- Gold Price Today: आम आदमी की जेब से सोना-चांदी खरीदना अब मुश्किल ही हो गया है। सोने-चांदी के रेट आसमान पर पहुंच गए। वेडिंग सीजन से पहले सोने के रेट में तूफानी तेजी है।

Gold Price Today: आम आदमी की जेब से सोना-चांदी खरीदना अब मुश्किल ही हो गया है। सोने-चांदी के रेट आसमान पर पहुंच गए। वेडिंग सीजन से पहले सोने के रेट में तूफानी तेजी है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के कारण ग्लोबल स्तर पर सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी की होड़ के बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 1,650 रुपये बढ़कर 98,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई। ऑल इंडिया बुलियन फेडरेशन के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 96,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
क्या है डिटेल
सोने की कीमतों में 11 अप्रैल को सबसे बड़ी एक दिवसीय तेजी दर्ज की गई थी, जब स्थानीय बाजारों में इसकी कीमत 6,250 रुपये उछल गई थी। इस साल अब तक सोने की कीमतों में एक जनवरी के 79,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से 18,710 रुपये या 23.56 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 1,650 रुपये बढ़कर 97,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इसके अलावा, चांदी की कीमतें 1,900 रुपये बढ़कर 99,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं। मंगलवार को चांदी 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
एनालिस्ट की राय
एलकेपी सिक्योरिटीज के जिंस और मुद्रा के उपाध्यक्ष (शोध विश्लेषक) जतीन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में एक बार फिर जोरदार तेजी आई...एमसीएक्स सोना 95,000 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया, जबकि कॉमेक्स सोना 3,300 डॉलर को पार कर लिया, जो मजबूत सुरक्षित-निवेश की मांग को दर्शाता है।’’ त्रिवेदी ने कहा कि यह तेजी, भू-राजनीतिक अनिश्चितता और अमेरिका और चीन के बीच शुल्क वार्ता में किसी भी रचनात्मक प्रगति की गैरमौजूदगी के कारण थी। जब तक तनाव कम होने का संकेत देने वाला कोई ठोस नतीजा नहीं आता, तब तक सोने के ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना है। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना बढ़कर 3,318 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में, इसका लाभ कुछ कम हो गया और इसमें 3,299.99 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हुआ।
कोटक सिक्योरिटीज की एसोसिएट उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार द्वारा चीन को निर्यात नियमों को सख्त करने के बाद व्यापार युद्ध की बढ़ती चिंताओं के कारण सोना रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया।’’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इस बात की जांच की घोषणा की है कि क्या महत्वपूर्ण खनिजों पर शुल्क की आवश्यकता है, जिससे बाजार में चिंता और बढ़ गई है। बुधवार को, अमेरिकी प्रशासन ने चीन से आने वाले अधिकांश सामानों पर शुल्क को बढ़ाकर 245 प्रतिशत तक कर दिया।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि बाजार प्रतिभागी अब अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर चक्र पर आगे की जानकारी के लिए अमेरिकी खुदरा बिक्री और औद्योगिक उत्पादन सहित वृहद आर्थिक आंकड़ों पर नजर रख रहे हैं।