Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price surge again crosses rs 70000 IBJA issues new rates 14 carat 10 grams gold is available even at rs 41228

सोना फिर ₹70000 के पार, आईबीजेए ने जारी किए नए रेट, चांदी भी हुई महंगी

  • Gold Silver Price 2 Aug: पिछले पांच दिन सोना 1681 रुपये उछला है तो चांदी 1350 रुपये। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 754 रुपये प्रति दस ग्राम उछल कर 70475 रुपये पर पहुंच गया है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 2 Aug 2024 07:31 AM
share Share
पर्सनल लोन

Gold Silver Price 2 Aug: सोने-चांदी की कीमतें अब लगातार चढ़ रही हैं। पिछले पांच दिन सोना 1681 रुपये उछला है तो चांदी 1350 रुपये। आज सर्राफा मार्केट में 24 कैरेट सोना 754 रुपये प्रति दस ग्राम उछल कर 70475 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, आज एक किलो चांदी की कीमत में महज 78 रुपये का इजाफा हुआ है। आज चांदी 83545 रुपये के रेट से खुली।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 23 कैरेट गोल्ड का भाव भी 751 रुपये उछलकर 70193 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत भी अब 691 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 64555 रुपये पर पहुंच गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 565 रुपये चढ़कर 52856 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 441 रुपये की तेजी के साथ 41228 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है। सोने-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।

केडिया कमोडिटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया ने सोने के भाव में आई इस तेजी पर हिन्दुस्तान से बताया कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक गोल्ड में अपनी खरीदारी जारी रखे हैं। जियो पॉलिटिकल टेंशन बना हुआ है। अब ईजरायल और ईरान के बीच तनाव सोने की कीमतों के लिए मुफीद साबित हो रहा है। आने वाले चंद दिनों में यह 77000 के लेवल को छू सकता है।

ये भी पढ़े:सोने पर कस्टम ड्यूटी में कटौती के बाद सरकार बंद कर सकती है यह स्कीम

तीन फीसद जीएसटी समेत सोने का भाव

24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी के साथ 72589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 72298 रुपये और 22 कैरेट का 66491 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी समेत कीमत 54441 रुपये चुकाने होंगे। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 86048 रुपये पर पहुंच गई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें