Gold Silver Price Review: सोने से तेज भाग रही चांदी, अक्टूबर में ₹4360 महंगा हुआ Gold तो चांदी ₹7270
- Gold Silver Price Review: चांदी की स्पीड सोने से करीब करीब दोगुनी तेज रही। सोना जहां एक महीने में 4360 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी 7270 रुपये उछल गई। आइए समझें क्यों बढ़ रही सोने की कीमतें और क्यों उछल रही चांदी?
Gold Silver Price Review:: इस अक्टूबर में सोने-चांदी के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सर्राफा बाजारों दीवाली के दिन सोना 79557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भले ही बंद हुआ, लेकिन इसने इसी महीने छोटी दीवाली के दिन 79581 रुपये के नए शिखर को भी छुआ। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को 99151 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाई।
केवल अक्टूबर की बात करें तो सोने का भाव 30 सितंबर के 75197 रुपये 4360 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79557 रुपये पर पहुंच चुका है। जबकि, चांदी की स्पीड सोने से करीब करीब दोगुनी तेज रही। सोना जहां एक महीने में 4360 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी 7270 रुपये उछल गई। 30 सितंबर को एक किलो चांदी की कीमत 89400 रुपये थी। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है।
इस साल सोना 16205 रुपये उछला
इस साल सोना 16205 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 96670 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 23275 रुपये उछली है।
Gold Silver Price Review:: इस अक्टूबर में सोने-चांदी के भाव ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। सर्राफा बाजारों दीवाली के दिन सोना 79557 रुपये प्रति 10 ग्राम पर भले ही बंद हुआ, लेकिन इसने इसी महीने छोटी दीवाली के दिन 79581 रुपये के नए शिखर को भी छुआ। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर को 99151 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाई।
केवल अक्टूबर की बात करें तो सोने का भाव 30 सितंबर के 75197 रुपये 4360 रुपये प्रति 10 ग्राम उछलकर 79557 रुपये पर पहुंच चुका है। जबकि, चांदी की स्पीड सोने से करीब करीब दोगुनी तेज रही। सोना जहां एक महीने में 4360 रुपये महंगा हुआ वहीं, चांदी 7270 रुपये उछल गई। 30 सितंबर को एक किलो चांदी की कीमत 89400 रुपये थी। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है।
इस साल सोना 16205 रुपये उछला
इस साल सोना 16205 रुपये प्रति 10 महंगा हो चुका है। आईबीजेए के मुताबिक एक जनवरी 2024 को 10 ग्राम सोने की कीमत बिना जीएसटी 63352 रुपये थी। जबकि, इस अवधि में चांदी 73395 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 96670 रुपये पर पहुंच गई है। इस अवधि में 23275 रुपये उछली है।
|#+|
क्यों बढ़ रहा सोने का भाव
जियोपॉलिटिकल टेंशन: केडिया कमोडहटिज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के मुताबिक दुनिया में जियोपॉलिटिकल टेंशन के बढ़ते तनाव के बीच दुनियाभर में निवेशक गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं। राजनीति और संघर्ष की स्थिति सोने के भाव को भड़का रही है। पहले यूक्रेन-रूस युद्ध, फिर इजरायल-हमास में हमलों का दौर और अब कोरिया के आसपास तनाव की खबरें।
केंद्रीय बैंकों की खरीदारी: पिछले काफी समय से अनेक देशों के केंद्रीय बैंक भी सोना खरीद-खरीदकर अपना भंडार बढ़ाने में जुटे हैं। ऐसे देशों में सबसे आगे थे पोलैंड, उज्बेकिस्तान और हमारा भारत। सिर्फ जुलाई में 37 टन सोना खरीदा गया। हालांकि, फिर अगस्त में गिरकर यह आठ टन पर पहुंच चुका था। वहीं, औद्योगिक मांग के चलते चांदी की कीमतों में तेज उछाल है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।