₹70000 के नीचे आ सकता है सोने के भाव, बजट में सरकार ने दी बड़ी राहत, आज भी कीमतों में गिरावट
- Gold Price: वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने बजट के जरिए गोल्ड निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार के इस फैसले की वजह से सोने का भाव 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ सकता है। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स रेट्स में भी कटौती की गई है।
Gold Price Today: सोने की खरीदारी करने वाले लोगों के लिए बजट ने बड़ी राहत दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया है। वहीं, एग्री सेस घटाकर 5 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दिया है। सरकार के इस फैसले का असर आने वाले सोने की कीमतों पर देखने को मिल सकता है। बता दें, सरकार ने गोल्ड पर लगने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टोक्स को घटाकर 12.5 प्रतिशत कर दिया है।
सरकार ने एक और बदलाव किया है। पहले गोल्ड निवेशकों के लिए लॉन्ग टर्म की समय सीमा 36 महीने की होती थी। लेकिन अब इसे घटाकर 24 महीने कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स अब 20 प्रतिशत की जगह 12.5 प्रतिशत लगेगा।
70,000 रुपये के नीचे आ सकता है भाव
जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार IBJA के सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा है कि बेसिक ड्यूटी और एग्री सेस में कटौती का असर आने वाले समय में आम-आदमी पर पड़ेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की इस फैसले की वजह से सोने का भाव 70,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ सकता है। सुरेंद्र मेहता का कहना है कि बुलियन मार्केट में अब इस बात का डर है कि कहीं जीएसटी फिर से 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया जाए।
कितना सस्ता होगा सोना?
सुरेंद्र मेहता बताया है कि इस ऐलान के बाद 5.90 लाख रुपये एक किलो पर सस्ता हो जाएगा। वहीं, चांदी 7,600 रुपये प्रति किलो सस्ता हो जाएगा। प्लेटनिम 1900 रुपये से 2000 रुपये तक सस्ता हो गया है।
सरकार को फायदा
इस फैसले का असर सरकार को भी मिलेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) पर सरकार को अब 9000 करोड़ रुपये बचेगा। हाल के समय पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की तरफ लोगों का आकर्षण बढ़ा है। इस फैसले का असर सॉवरेन गोल्ड की बिक्री में देखने को मिल सकता है।
आज क्या है गोल्ड का भाव? (Gold Price Today)
ibjarates की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार 10 ग्राम 24 कैरेट का भाव लुढ़ककर 72,609 रुपये आ गया है। कल शाम को इसका भाव 73,218 रुपये प्रति 10 ग्राम था। चांदी का भाव आज 87576 रुपये प्रति किलो ग्राम है। कल इसका रेट 88,196 रुपये प्रति किग्रा था। बता दें, 22 कैरेट भाव का आज 72,318 रुपये है। कल यह 72,925 रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।