सोना 3422 रुपये महंगा, न बैंड बाजा और न ही बारात फिर भी क्यों उछल रहा भाव
- Gold Silver Price 5 April: पिछले 15 दिन में सोना 3422 रुपये महंगा हुआ है। 22 मार्च को सोने का औसत भाव 66245 रुपये पति ग्राम था और आज 69667 रुपये पर है। सोने के भाव मार्च में आसमान छूते रहे और अप्रैल में भी उड़ान भर रहे हैं।
Gold Silver Price 5 April: सर्राफा मार्केट में सोने-चांदी के तेवर थोड़े से नरम हुए हैं। गुरुवार को औसत भाव नए ऑल टाइम हाई 69936 रुपये पर पहुंचने के बाद आज यानी शुक्रवार को 10 ग्राम सोने का भाव 235 रुपये सस्ता होकर 69667 रुपये पर खुला। शादियों के सीजन से पहले चांदी के रेट भी 113 रुपये प्रति किलो घटकर 79224 रुपये पर आ गया है।
आईबीजेए ने आज 24 कैरेट सोने की कीमत 69667 रुपये प्रति 10 ग्राम खोला है। आज 23 कैरेट गोल्ड भी 69388 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 215 रुपये गिरकर 63815 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 10 ग्राम 18 कैरेट गोल्ड का भाव अब 52250 रुपये है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 40755 रुपये पर आ गई है।
पिछले 15 दिन में सोना 3422 रुपये महंगा हुआ है। 22 मार्च को सोने का औसत भाव 66245 रुपये पति ग्राम था और आज 69667 रुपये पर है। सोने के भाव मार्च में आसमान छूते रहे और अप्रैल में भी उड़ान भर रहे हैं। दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों द्वारा अंधाधुंध खरीदारी की वजह से नए वित्त वर्ष के पहले ही दिन सोना सॉरे रिकॉर्ड ध्वस्त कर 68964 रुपये पर पहुंचा था, लेकिन गुरुवार को 69936 रुपये पर पहुंचकर एक नया इतिहास रच दिया।
मार्च में टॉप गियर में सोना
मार्च में सोना टॉप गियर में दौड़ रहा था। इस महीने पांच बार सोना नए शिखर को छुआ। 5 मार्च 2024 को 64598 पर पहुंचने के दो दिन बाद ही 7 मार्च को 65049 पर पहुंचकर एक और इतिहास रच दिया। इसके बाद 11 मार्च को 65646 रुपये पर पहुंच गया। 22 मार्च को 66968 रुपये और 28 मार्च को इसको भी तोड़ नया ऑल टाइम हाई 66971 पर पहुंच गया।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।