Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold price has reduced huge fall in silver rate by Rs 2268 in a single day

सोने की अकड़ हुई कम, एक ही दिन में चांदी के रेट में 2268 रुपये की बड़ी गिरावट

  • Gold Silver Price Today: आज सोने के तेवर जहां नरम पड़ गए हैं वहीं, चांदी की अकड़ भी कम हुई है। आज 24 कैरेट सोने का भाव 78106 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव 78566 रुपये से 460 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी के भाव में आज 2268 रुपये की बड़ी गिरावट है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 01:11 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के बीच सर्राफा बाजारों में आज सोने के तेवर जहां नरम पड़ गए हैं वहीं, चांदी की अकड़ भी कम हुई है। आज 24 कैरेट सोने का भाव 78106 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो मंगलवार के बंद भाव 78566 रुपये से 460 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी के भाव में आज 2268 रुपये की बड़ी गिरावट है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। आज चांदी 91993 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली।

14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट

आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट आज यानी बुधवार 6 नवंबर को 458 रुपये सस्ता होकर 77793 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 244 रुपये गिरकर 71545 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 345 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है और यह 58580 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 269 रुपये गिरकर 45692 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।

बता दें इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) 104 साल पुराना एसोसिएशन है। IBJA दिन में दो बार दोपहर और शाम को गोल्ड रेट जारी करता है। ये दरें वित्त मंत्रालय और भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी विभिन्न अधिसूचनाओं के अनुसार सॉवरेन और बॉन्ड जारी करने के लिए बेंचमार्क दरें हैं। IBJA के 29 राज्यों में कार्यालय हैं और यह सभी सरकारी संस्थाओं का हिस्सा है।

ऐसे करें असली-नकली सोने की पहचान

असली सोने की पहचान के लिए के गहनों पर ज्वैलर्स और हॉलमार्किंग सेंटर का लोगो जरूर देखें। हर बीआईएस प्रमाणित ज्वैलर की एक यूनिक पहचान होती है, जो गहनों पर अंकित होती है। इसके अलावा, हॉलमार्किंग सेंटर का लोगो यह दर्शाता है कि गहनों की शुद्धता की जांच एक मान्यता प्राप्त केंद्र पर की गई है।

मोबाइल ऐप के जरिए जांच

गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से BIS केयर ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा बनाया गया है, जो सोने-चांदी समेत कई प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता और वैधता की जांच करने में मदद करता है। ऐप के होमपेज पर जाकर ‘वेरिफाई HUID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपने गहनों पर लिखे 6 अंकों के HUID कोड को दर्ज करें। अगर ज्वेलरी असली होगी तो ऐप ज्वेलरी की शुद्धता, प्रोडक्ट का नाम जैसी जानकारी दिखाएगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें