Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gold is available for more than rs 7000 cheaper silver rates are also quite low

यहां ₹7000 से अधिक सस्ता मिल रहा है सोना, चांदी के रेट भी है काफी कम

  • Gold Price Review: यूएई में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 16 जून को 6,407.1 रुपये थी। जबकि, आईबीजेए के अनुसार भारत के सर्राफा मार्केट में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का औसत रेट 71866 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली, हिन्दुस्तान संवाददाताMon, 17 June 2024 01:28 PM
share Share
Follow Us on

Gold Price Review: संयुक्त अरब अमीरात से सोने-चांदी का आयात 210 प्रतिशत बढ़कर 10.7 अरब डॉलर हो गया है। इसकी वजह भारत की तुलना में वहां सोने-चांदी के रेट में भारी कमी है। खलीज टाइम्स के मुताबिक भारतीय रुपये में यूएई में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 16 जून को 6,407.1 रुपये थी। जबकि, आईबीजेए के अनुसार भारत के सर्राफा मार्केट में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का औसत रेट 71866 रुपये प्रति 10 ग्राम था। अगर चांदी की बात करें तो भारत में शुक्रवार को यह 87833 रुपये प्रति किलो के रेट से बंद हुई थी। जबकि, यूएई में रविवार को चांदी 84,823.2 रुपये प्रति किलो के रेट से बिक रही थी।

भारत का अपने मुक्त व्यापार समझौता (FTA) साझेदार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से सोने और चांदी का आयात 2023-24 में 210 प्रतिशत बढ़कर 10.7 अरब डॉलर हो गया है। इस उछाल को कम करने के लिए समझौते के तहत रियायती कस्टम ड्यूटी में संभावित रूप से संशोधन करने की आवश्यकता है।

आर्थिक शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (GTRI) के अनुसार, सोने और चांदी के आयात में यह भारी उछाल मुख्य रूप से भारत-संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के तहत भारत द्वारा यूएई को दी गई आयात शुल्क रियायतों से मुमकीन हो पाई है।

कितना लगता है टैक्स

जीटीआरआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारत असीमित मात्रा में चांदी के आयात पर सात प्रतिशत शुल्क या सीमा शुल्क रियायतें और 160 मीट्रिक टन सोने पर एक प्रतिशत रियायत देता है। सीईपीए पर फरवरी 2022 में हस्ताक्षर किए गए और मई 2022 में इसे लागू किया गया। इसके अतिरिक्त भारत गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज के जरिए निजी कंपनियों को यूएई से आयात करने की अनुमति देकर सोने और चांदी के आयात की सुविधा देता है। पहले केवल अधिकृत एजेंसियां ​​ही ऐसे आयातों को संभाल सकती थीं।

रिपोर्ट में कहा गया, '' भारत का यूएई से कुल आयात वित्त वर्ष 2022-23 में 53.2 अरब अमरीकी डॉलर से 9.8 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2023-24 में 48 अरब अमरीकी डॉलर हो गया, जबकि सोने व चांदी का आयात 210 प्रतिशत बढ़कर 3.5 अरब अमरीकी डॉलर से 10.7 अरब अमरीकी डॉलर हो गया। शेष सभी उत्पादों का आयात वित्त वर्ष 2022-23 में 49.7 अरब डॉलर से 25 प्रतिशत घटकर वित्त वर्ष 2023-24 में 37.3 अरब अमरीकी डॉलर हो गया।''

सोने और चांदी का मौजूदा आयात टिकाऊ नहीं

जीटीआरआई के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यूएई से सोने और चांदी का मौजूदा आयात टिकाऊ नहीं है, क्योंकि यूएई सोने या चांदी का खनन नहीं करता है या आयात में पर्याप्त मूल्य नहीं जोड़ता है। श्रीवास्तव ने कहा, '' भारत में सोने, चांदी और आभूषणों पर 15 प्रतिशत का उच्च आयात शुल्क समस्या की जड़ है। शुल्क को घटाकर पांच प्रतिशत करने पर विचार करें। इससे बड़े पैमाने पर तस्करी और अन्य दुरुपयोग में कमी आएगी।''

सोने, चांदी और हीरे के व्यापार का दुरुपयोग होने की संभावना

उन्होंने कहा कि भारत में सोने, चांदी और हीरे के व्यापार का दुरुपयोग होने की संभावना है, क्योंकि इनकी मात्रा कम है, लेकिन कीमत अधिक है और आयात शुल्क भी अधिक है। सोने, चांदी के कम शुल्क आयात से केवल कुछ आयातकों को ही लाभ होता है, जो 'टैरिफ आर्बिट्रेज' के जरिए होने वाले सभी मुनाफे को अपने पास रख लेते हैं और इसे कभी भी उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचाते।

इनपुट: भाषा

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें